टेक्‍नोलॉजी

iQoo Z3 फोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च, इतनी है कीमत

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार iQoo Z3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट पर काम करता है। यह इस प्रोसेसर के साथ भारत (India) में पहला फोन है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें 4,400mAh बैटरी मिलती है। iQoo Z3 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन मार्च में चीन में लॉन्च हुआ था और आखिरकार इसे भारतीय बाज़ार में उतार दिया गया है। 19,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह Realme और Xiaomi के कई डिवाइस को टक्कर देगा।

iQoo Z3 फोन कीमत व ऑफर
भारत में नए iQoo Z3 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसका एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प भी है, जिनकी कीमत क्रमश: 20,990 रुपये और 22,990 रुपये है। फोन iQoo.com और Amazon India पर उपलब्ध है। यह ऐस ब्लैक और साइबर ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो 100 प्रतिशत मनी-बैक गारंटी के साथ सात दिनों की ‘नो क्वेश्चन आक्स’ रिटर्न पॉलिसी मिलेगी। इसके अलावा, ICICI Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट पाने का मौका भी है। Amazon कूपन के जरिए भी 1,000 की छूट मिल रही है, साथ ही 9 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI विकल्प दिए जा रहे हैं।



iQoo Z3 स्‍मार्टफोन फीचर्स
iQoo Z3 फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर चलता है। फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 90.61 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR सपोर्ट दिया गया है। यह फोन फोन क्वालकॉम Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा और बैटरी खासियत
iQoo Z3 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि नॉच के साथ स्थित है। iQoo Z3 फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए iQoo Z3 फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास दिया गया है। इसके अलावा, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.95×75.30×8.50mm और भार 185.5 ग्राम है।

Share:

Next Post

CBSE Board Exam 2021: ऑनलाइन होंगी बची हुई परीक्षाएं, स्कूलों को 28 जून तक देने होंगे प्रैक्टिकल नंबर

Tue Jun 8 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona) की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड central board of secondary education (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द (Class 12th board exams canceled) कर दिया है. बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की है कि सीबीएसई कक्षा 12वीं (CBSE class 12th) के छात्रों के […]