img-fluid

ईरान ने ISIS के 9 आतंकियों को दी फांसी, 7 साल पहले किया था हमला

June 11, 2025

नई दिल्‍ली । ईरान ने 2018 में हुए हमले के बाद गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट (IS) समूह के नौ आतंकवादियों को फांसी दे दी है। ईरानी न्यायपालिका की समाचार एजेंसी मिजान ने मंगलवार को फांसी पर लटकाए जाने की घोषणा की। एजेंसी ने यह भी कहा कि देश की शीर्ष अदालत ने इन दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा था।

इसमें बताया गया है कि आतंकवादियों को देश के पश्चिमी क्षेत्र में ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के साथ संघर्ष के बाद हिरासत में लिया गया था। इस संघर्ष में तीन जवान और इस्लामिक स्टेट समूह के कई आतंकी मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि देश के पश्चिमी हिस्से में रिवोल्यूशनरी गार्ड के जवानों ने आतंकियों के ठिकाने को घेर लिया था और वहां से 50 मशीनगन समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया था।


ईरान में फंदे से लटका कर मौत की सजा दी जाती है। आतंकी समूह ने 2014 में स्वघोषित खलीफा के तहत सीरिया और इराक के बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया था, जहां से बाद में अमेरिका की अगुवाई वाली फौज ने उन्हें खदेड़ दिया था।

इस समूह ने इससे पहले जून 2017 में तेहरान में संसद और अयातुल्ला रूहोल्लाह खामैनी की कब्र पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे।

Share:

  • 6 मिनट में 80प्रतिशत चार्ज होगी सोडियम आयन बैटरी और देगी ज्यादा बैकअप, भारतीय वैज्ञानिकों का कारनामा

    Wed Jun 11 , 2025
    नई दिल्ली. बैटरी (Battery) का यूज आज के समय में किसी से छिपा नहीं है. कार (Car) से लेकर स्मार्टफोन (smart fone) तक में बैटरी का यूज कई सामान में होता है, हालांकि अभी भी सस्ती और सेफ बैटरी की जरूरत है, जो Lithium-ion बैटरीज से अलग हो. इस जरूरत को पूरा करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved