विदेश

Iraq- सेना के हवाई हमले में आईएस के चार आतंकवादी ढेर

बगदाद। इराक (Iraq) के पूर्वी प्रांत दियाला में किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (Islamic state) आतंकी समूह के चार आतंकवादी ढेर हो गए हैं। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इराकी सेना के हेलीकॉप्टर से आईएस के ठिकाने पर हमला किया गया, जो इराक की राजधानी बगदाद से 135 किलोमीटर दूर जलावला शहर के पास था। दियाला प्रांत में सेना द्वारा बार-बार अभियान चलाने के बाद भी इराक की सीमा के पास के बीहड़ इलाकों में आतंकवादी छुपे हुए हैं।


उल्लेखनीय है कि इराक (Iraq) में 2017 के अंत में आईएस के आतंकवादियों को पूरी तरह से हरा देने के बाद से सुरक्षा स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है। हालांकि, छिटपुट घटनाएं अभी भी युद्ध-ग्रस्त देश में हो रही हैं, क्योंकि आईएस के कुछ लोग शहरी क्षेत्रों या रेगिस्तान और बीहड़ क्षेत्रों में बचे हुए हैं, जो सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं।

Share:

Next Post

America में corona से मरनेवालों की संख्‍या में तेज इजाफा, संख्‍या 5.20 लाख से अधिक हुई

Fri Mar 5 , 2021
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना वायरस (covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.20 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.88 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। […]