राणा दग्गुबत्ती (Rana Daggubatti) की आगामी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ (elephant my friend) काफी समय से चर्चा में हैं। ‘हाथी मेरे साथी’ जंगल पर आधारित एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट के अलावा श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन भी अहम भूमिका में हैं। काफी समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।
फिल्म के ट्रेलर (Movie trail) में जंगल में रह रहे हाथियों के साथ एक ऐसे शख्स के रिश्ते की कहानी को दिखाया गया है, जिनके पूर्वज भी इसी से जुड़े रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर एक शख्स हाथियों को बचाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है। ट्रेलर में उस शख्स (राणा डग्गुबत्ती) का जंगल और जानवरों से जुड़े भावुक कर देने वाले रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म में राणा दग्गुबती (Rana Daggubatti) के किरदार का नाम बनदेव है।
#HAATHIMERESAATHI TRAILER… Trailer of #HaathiMereSaathi – starring #RanaDaggubati, #ShriyaPilgaonkar, #ZoyaHussain and #PulkitSamrat – has been launched… Directed by Prabhu Solomon… Produced by Eros Motion Pictures… 26 March 2021 release. pic.twitter.com/Tjo2fHbMLi
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2021
गौरतलब है फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की कहानी असम (asam) के काजीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की स्वार्थपूर्ण कहानी से प्रेरित है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम तमिल भाषा में ‘कादन’ और तेलुगु भाषा में ‘अरन्या’ रखा गया है। फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ 26 मार्च, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित और इरोस मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित हैं।
