वॉशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी(America) नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख जनरल ऑस्टिन एस मिलर (General Austin S. Miller) ने काबुल(Kabul) में कहा कि अमेरिकी सैनिकों (American soldiers) की वापसी शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) द्वारा अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा के करीब दो हफ्ते बाद मिलर का यह बयान आया है।
वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल केनेथ एफ मेककेंजी जूनियर ने आगाह किया कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अलकायदा और आईएस आतंकियों का फिर से मजबूत होना सबसे चिंताजनक मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि यह सभी पड़ोसी देशों, और सबसे ज्यादा पाकिस्तान के लिए चिंताजनक स्थिति होगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों का मजबूत होना केवल अमेरिका या पाकिस्तान के लिए ही खतरा नहीं होगा बल्कि मध्य एशियाई देशों से लेकर उत्तर तक के देशों को इससे खतरा होगा।
Share:
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19 virus) के रिकार्ड 12686 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 88 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 05 लाख, 11 हजार 990 और मृतकों […]
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर मांग की है कि भारत में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए आठ मार्च को प्रस्तावित ‘औरत मार्च’ को बैन करने और उसकी जगह ‘हिजाब दिवस’ मनाने की अपील की है। पाकिस्तान […]
कोलंबो । श्रीलंका सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, महामारी और कोविड रोकथाम मंत्रालय का गठन किया है। कोलंबो पेज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सांसद डॉ.सुदर्शिनी फर्नांडोपुल्ले नये मंत्रालय की प्रभारी होंगी। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में कोरोना वायरस के अब तक 23,987 मामले सामने आये हैं तथा 17,500 मरीज स्वस्थ हुए […]
ई दिल्ली। जर्मनी के स्वास्थ्यमंत्री जेंस स्पैह्न ने गर्मियों की छुट्टियों के मौसम में कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर नागरिकों से सुरक्षात्मक उपायों को बनाए रखने का आग्रह किया। स्पैह्न ने कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा जर्मनी में संक्रमितों की संख्या कम है लेकिन हमें […]