विदेश

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद मजबूत होगा आईएस-अलकायदा, पाक को खतरा

वॉशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी(America) नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख जनरल ऑस्टिन एस मिलर (General Austin S. Miller) ने काबुल(Kabul) में कहा कि अमेरिकी सैनिकों (American soldiers) की वापसी शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) द्वारा अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा के करीब दो हफ्ते बाद मिलर का यह बयान आया है।



वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल केनेथ एफ मेककेंजी जूनियर ने आगाह किया कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अलकायदा और आईएस आतंकियों का फिर से मजबूत होना सबसे चिंताजनक मुद्दा होगा।
उन्होंने कहा कि यह सभी पड़ोसी देशों, और सबसे ज्यादा पाकिस्तान के लिए चिंताजनक स्थिति होगी।
उन्होंने कहा कि आतंकियों का मजबूत होना केवल अमेरिका या पाकिस्तान के लिए ही खतरा नहीं होगा बल्कि मध्य एशियाई देशों से लेकर उत्तर तक के देशों को इससे खतरा होगा।

Share:

Next Post

मध्‍य प्रदेश में आए कोविड-19 वायरस के 12686 नये मामले, 88 लोगों की मौत

Tue Apr 27 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19 virus) के रिकार्ड 12686 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 88 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 05 लाख, 11 हजार 990 और मृतकों […]