विदेश

क्‍या म्यूजियम के लिए है पाक परमाणु बम? करें इस्तेमाल: पाक सांसद

इस्लामाबाद। इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच हमलों का दौर अभी जारी है। पिछले दो सप्‍ताह से इजरायली सेना और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन एक-दूसरे पर रॉकेट और बमों की वर्षा कर रहे हैं। जिससे दोनों पक्षों के बीच जारी तनाव में अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) भी खासा सक्रिय हो गया है।

यहां कि बताया जा रहा है कि इन देशों में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। हाल ही में पाक के एक सांसद ने सदन में इजरायल के खिलाफ जिहाद शुरू करने का सुझाव दिया है। साथ ही इस दौरान उन्होंने परमाणु हमले की भी बात कही है। पाक सांसद के इस भाषण का गीदड़ भरी धमकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वह यहीं नहीं रुके और पाकिस्तान से अपील करते हुए कहा कि सरकार को यूहदी मुल्क पर परमाणु बम से हमला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या हमने परमाणु बम और मिसाइल बच्चों को दिखाने के लिए बनाया है? अगर हम कश्मीर और फिलिस्तीन को बचाना चाहते हैं तो हमें इसका इस्तेमाल करना होगा. नहीं तो मुस्लिम देशों पर धीरे धीरे शिकंजा कसता रहेगा।

बता दें किइससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री से बात करके फिलिस्तीन के साथ खड़े होने का ऐलान किया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इस बीच अपने देशवासियों से भी एक अपील भी की है।
शाह महमूद कुरैशी ने संसद की कार्यवाही के दौरान ही पाकिस्तानियों से इजरायल का पुरजोर विरोध करने की बात कही। कुरैशी ने फिलिस्तीनियों पर इजरायल के हवाई हमले के खिलाफ जुमे के दिन शुक्रवार को पूरे पाकिस्तान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया है।



नेशनल असंबेली में इजरायल के अत्याचारों पर चर्चा समाप्त करते हुए कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान प्रस्ताव पर सहमत हैं और उनकी रजामंदी के बाद ही वह इसका ऐलान कर रहे हैं। इजरायल के खिलाफ लामबंदी से पहले कुरैशी ने यह ऐलान किया।
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक आपातकालीन सत्र बुलाने की मांग की जाएगी जहां वह और उनके तुर्की समकक्ष फिलिस्तीन के लिए आवाज उठाएंगे। गाजा की स्थिति के बारे में बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि फिलिस्तीन में तुरंत सीजफायर लागू किया जाना चाहिए।

Share:

Next Post

स्वास्थ्य मंत्री के जिले में हेल्‍थ सिस्‍टम ध्‍वस्‍त, एक बेटे ने ठेले पर रखकर पिता को पहुंचाया अस्‍पताल

Thu May 20 , 2021
सीवान। बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) के मैरवा से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला मैरवा प्रखंड का है, जहां एम्बुलेंस (Ambulance) के अभाव में बेटा अपने पिता को ठेले पर लेकर इलाज कराने अस्पताल (Hospital) ले जाना पड़ा. ये तस्वीर सिस्टम पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, साथ ही स्वास्थ्य […]