आचंलिक

फाइनल में इशिता राणा करेंगी ईशा कोराने का सामना

विदिशा। स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल में खेली जा रही तृतीय राज्य स्तरीय लॉन टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता पांचवे दिन सभी वर्गों के मध्य सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला एकल में स्प्रिंगफील्ड स्कूल संचालक इशिता राणा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पहला सेट आसानी से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में तेजस्वी सोंधिया ने पलटवार करते हुए मैच को टाई ब्रेकर तक पहुंचाया। लेकिन अकल्पनीय प्रदर्शन करते हुए 7.5 से मैच अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में ईशा कोराने ने 6.0, 6.0 से एकतरफा खेलते हुए हिताकशी चौरे खंडवा को हराया। पुरुष एकल में प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी उत्कर्ष तिवारी ग्वालियर ने अपनी वरीयता अनुरूप खेल का प्रदर्शन कर सिद्धार्थ राव को 6. 0, 6. 1 से हराया।



दूसरे सेमी फाइनल में हिरजीक पटेल ने कड़े संघर्ष से प्रथम बाथम को 6.1, 2.6, 6.2 से जीत कर मैच नाम किया। अंडर 18 बालक एकल वर्ग में पुष्पेंद्र जाट ने सेमीफाइनल के प्रथम सेट में गणेश स्वामी को 6 .4 से हराया। लेकिन गणेश कहा रुकने वाला था। अपनी सर्विस के प्रदर्शन से वापसी का मौका तो बनाया लेकिन पुष्पेंद्र कलात्मक शैली को भाप ना सका । जिससे उसे टाई ब्रेकर में जाट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे सेमी फाइनल में कुशवीन जेफरी ने एकतरफा जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 14 बालिका एकल वर्ग में कल इंशिया म्होवाला इंदौर और नव्या कौशल के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अंडर 12 बालक एकल वर्ग में मयंक राजन एवं देवांश के मध्य फाइनल में कड़ा मुकाबला देखे जाने की उम्मीद है। चीफ रैफरी रवि पटेल ने बताया की कल प्रात: 10 बजे से सभी वर्गों में फाइनल मुकाबले होंगे। देर शाम तक चला अंडर 14 का सेमी फाइनल पुष्पेंद्र और गणेश स्वामी इंदौर दोनो ने ही अपनी अपनी टेनिस कौशल से सभी का दिल जीता लिया और अंडर 18 के सेमी फाइनल के समान ही स्कोर से फिर पुष्पेंद्र ने जीत दर्ज कर दो वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया।

Share:

Next Post

जरूरतमंदों की सहायता के लिए दी गई एंबुलेंस हमेशा खड़ी रहती है पंचर, या जानबूझकर निकाली जाती है हवा

Sat Nov 26 , 2022
अस्पताल प्रबंधन भी नहीं दे रहा ध्यान सिरोंज फोटो नंबर सिरोंज। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमेशा एंबुलेंस के अभाव में कई बार मरीजों की मौत भी हो चुकी है हमेशा एंबुलेंस को लेकर किलकिल होती है जिसको देखते हुए एक संस्था के द्वारा एंबुलेंस दी गई थी उसका उपयोग भी विगत कई दिनों […]