विदेश

चीन समर्थक में हमेशा खड़े दिखनेवाले ईश्वर पोखरेल को रक्षा मंत्रालय से हटाया गया


काठमांडू । नेपाल में चीन समर्थक उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल को हटाकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रक्षा मंत्रालय अपने पास रख लिया है। ऐसा कर उन्होंने देश की सेनाओं पर सीधा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। साथ ही भारत को भी सकारात्मक संदेश दिया है। राजनीतिक अस्थिरता और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में व्याप्त असंतोष के मद्देनजर ओली का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ओली ने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया है, इनमें वित्त मंत्री विष्णु पौडेल भी शामिल हैं। जबकि पोखरेल को प्रधानमंत्री कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। बताते हैं कि मंत्रिमंडल में हुए इस बदलाव से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और ओली के प्रबल प्रतिद्वंद्वी पुष्प कमल दहल प्रचंड संतुष्ट नहीं हैं ओली और प्रचंड के बीच हाल के महीनों में काफी खींचतान चली है जिसमें दोनों ने पार्टी में एक-दूसरे के आधार को हिलाने की कोशिश की है।

नेपाल में वित्त मंत्री का पद कई महीनों से खाली था। उस पर नियुक्त किए गए पौडेल कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव हैं। लेकिन ओली ने रक्षा मंत्री के पद से जिस प्रकार से पोखरेल को हटाया और खुद उस पर काबिज हुए हैं। वह चर्चा में बना हुआ है। पोखरेल को चीन की ओर झुकाव वाला नेता माना जाता है। पोखरेल को हटाने की एक वजह यह भी हो सकती है कि कोरोना संकट प्रबंधन समिति के प्रमुख के तौर पर उन्होंने चीन से चिकित्सा का काफी महंगा सामान खरीद डाला। आर्थिक संकट के दौर में ऐसी महंगी खरीद को लेकर पोखरेल की काफी आलोचना हुई थी। आरोप लगे कि खरीद में गड़बड़ी हुई है। उनके सेना के उच्च अधिकारियों से भी संबंध अच्छे नहीं थे।

Share:

Next Post

चार और राफेल आएंगे भारत, वायुसेना की टीम पहुंची फ्रांस

Fri Oct 16 , 2020
नई दिल्ली । फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन से मिले चार और फाइटर जेट राफेल को भारत लाने के लिए वायुसेना की एक टीम फ्रांस पहुंच गई है। विशेषज्ञों की इस टीम में पायलटों और तकनीशियनों के अलावा सहायक कर्मचारी भी हैं। चार राफेल जेट का दूसरा बैच इस माह के अंत तक भारत आने की […]