गोवा। नार्थईस्ट युनाइटेड ने फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार रात खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में मेजबान एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
तीन मैचों में हाईलैंडर्स का यह दूसरा ड्रा है जबकि गोवा ने भी इस सीजन का दूसरा ड्रा खेला। गोवा को इस सीजन में अब भी जीत की तलाश है। बराबरी के इस मुकाबले के बाद हाईलैंडर्स पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि गोवा की टीम दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। गोवा का पहला मुकाबला भी ड्रा रहा था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी। इसी तरह हाईलैंडर्स ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी जबकि उसका दूसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा था।
पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस 45 मिनट में शानदार फुटबाल देखने को मिला। दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन खेल के शुरुआती पलों में सफलता नहीं हासिल कर सकीं। शुरुआती पलों ने गोला ने अपना रंग दिखाया था लेकिन उसके बाद हाईलैंडर्स का पलड़ा भारी रहा और वह कई मौकों पर गोल करने के करीब आई लेकिन उसे कन्वर्ट नहीं कर सकी।
34वें मिनट में इदरिसा सिल्ला द्वारा हेडर मिस करना बड़ा पल था। इसकी भरपाई हालांकि 38वें मिनट में उस समय हो गई, जब सिल्ला को बाक्स में गिरा दिया गया और इस तरह हाईलैंडर्स को पेनाल्टी मिल गया। इस पर 40वें मिनट में गोल करते हुए हाईलैंडर्स 1-0 से आग हो गए। हाईलैंडर्स के लिए यह गोल सिल्ला ने किया। सिल्ला का यह इस सीजन का दूसरा गोल है।
सिल्ला ने दूसरे मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल करते हुए हाईलैंडर्स के हार से बचाया था। नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी हालांकि इस गोल की खुशी अधिक देर तक नहीं मना सकी क्योंकि मेजबान टीम ने भी बराबरी का गोल करने में देरी नहीं की ओर 43वें मिनट में ही अपना खाता खोल दिया। उसके लिए बराबरी का यह गोल इगोर एंगुलो ने किया।
इस गोल में ब्रेंडन फर्नांदिस का भी सहयोग था। दूसरा हाफ शुरु होते ही हाईलैंडर्स ने दो बदलाव किए। 49वें मिनट में गोवा के पास बढ़त हासिल करने का अच्छा मौका आया लेकिन पहला गोल करने वाले एंगुलो हेडर को सही दिशा नहीं दे सके। 51वें मिनट में हाईलैंडर्स ने तीसरा बदलाव किया। इसके 10 मिनट बाद गोवा ने पहला बदलाव किया और ब्रेंडन को बाहर कर प्रिंसटन रेबेलो को मौका दिया। गोवा की टीम अच्छे मूव बना रही थी। कुछ सेट पीसेज भी बन रहे थे लेकिन वे गोव में कन्वर्ट नहीं हो पा रहे थे।
गोवा के लिए सेट पीस पर 65वें मिनट में एक और मौका बना लेकिन गुरजिंदर कुमार ने बनी फर्नांडिस को क्रास को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। हाईलैंडर्स ने 67वें मिनट में अपना चौथा बदलाव किया। 73वें मिनट में गोवा ने अपना दूसरा बदलाव किया।
हाईलैंडर्स ने 77वें मिनट में गोलस्कोरर सिल्ला को बाहर कर अपने स्टार क्वेसी आपिया को अंदर लिया। 84वें मिनट में एक अच्छा हमला किया लेकिन हाईलैंडर्स के गोलकीपर गुरमीत सिंह की चपलता के कारण वह बेकार चला गया। 88वें मिनट में नार्थईस्ट य़ुनाइटेड के खासा कामारा को पीला कार्ड मिला। यह इस मैच की पहली बुकिंग थी। इसी मिनट में गोवा ने अपना तीसरा बदलाव किया। गोवा ने इंजुरी टाइम में भी कई हमले किए लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और अंततः उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। इस सीजन में गोवा को अब भी जीत की तलाश है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved