इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 फीसदी से अधिक हो गई इंदौर में कोरोना पॉजिटिव दर


सैेम्पलिंग भी बढ़ाई, मगर संक्रमण शहर के संभ्रांत परिवारों में फैल रहा है तेजी से
इंदौर। दीपावली के बाद इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा। उसकी रफ्तार कम होने की बजाय बढ़ रही है। सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अक्टूबर के महीने में जहां 4-5 प्रतिशत पॉजिटिव दर हो गई थी, वह अब 10 फीसदी से अधिक आने लगी है। अभी सैम्पलिंग भी स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी है। कल भी 5617 सैम्पलों की जांच में 542 पॉजिटिव बताए गए। मौत का आंकड़ा भी बढक़र 763 तक पहुंच गया है। वहीं अस्पतालों और घरों में उपचाररत मरीजों की संख्या 4594 तक हो गई है। एंटीजन से ज्यादा कल फिर आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। दरअसल संक्रमण शहर के संभ्रांत परिवारों में ज्यादा फैल रहा है, जिसके कारण निजी लैबों में धड़ल्ले से जांच करवाई जा रही है।
दीपावली के बाद शहर के जो पुराने हॉटस्पॉट थे वहां तो मरीजों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है, जिसमें सुखलिया, सुदामा नगर, विजय नगर, खजराना शामिल हैं। इसके अलावा अब रेसकोर्स रोड, जावरा कम्पाउंड, उषा नगर, साउथ तुकोगंज, पलासिया से लेकर शहर के अन्य पॉश और सम्भ्रांत इलाकों में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि दीपावली एक साथ परिवारों ने मनाई, जिसमें भाई दूज से लेकर अन्य त्योहार शामिल रहे और अब शादियां आ गई हैं, जिसके चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अंदेशा है कि आने वाले दिनों में इसी तरह परिवारों में संक्रमण बढ़ेगा। अभी एक ही परिवार के ज्यादा से ज्यादा सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। वहीं संक्रमण की दर भी 10 फीसदी तक पहुंच गई है। कल भी 5033 नेगेटिव, तो 542 पॉजिटिव बताए गए। हालांकि सूत्रों का कहना है कि 24 घंटे में 600 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, लेकिन अधिकृत मेडिकल बुलेटिन में यह संख्या कुछ कम बताई जा रही है। अभी तक इंदौर में एक फीसदी से ज्यादा आबादी संक्रमित हो चुकी है। इंदौर जिले की आबादी 40 लाख मानी जाती है और अभी तक 42 हजार 691 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिनमें से घोषित रूप से 763 मौतें बताई गई है। हालांकि 37334 स्वस्थ भी हो गए। वहीं फिलहाल 4594 मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। मरीजों की संख्या बढऩे के साथ सैम्पल भी बढ़ा दिए हैं। कल रिकॉर्ड 5617 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें एंटीजन टेस्ट 2015 और आरटीपीसीआर 3473 रहे हैं। हालांकि जिन क्षेत्रों में अधिक मरीज मिल रहे हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे और सेम्पलिंग भी शुरू करवा दी है और एंटीजन रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं, मगर जो परिवार संक्रमण का शिकार हो रहे हैं वे आरटीपीसीआर टेस्ट निजी लैब में करवा रहे हैं।

Share:

Next Post

इस बार भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव बढ़े

Tue Dec 1 , 2020
लगातार चौथे महीने घरेलू गैस सिलेंडर में राहते 622 रुपए में ही मिलेगा बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर इन्दौर। लगातार चौथे महीने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम कंपनियों ने राहत दी है और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम वही रखे हैं। उपभोक्ताओं को 622 रुपए में ही इस बार सिलेंडर मिलेगा। वहीं […]