देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल Railway Station पर ‘आइसोलेशन कोच’ किए तैनात, दवा-देखभाल के साथ खाना फ्री

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona virus) के रोज हजारों मरीज सामने आ रहे हैं। इससे अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो गई है। ऐसे में जनता के बीच भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में हजारों कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर से क्वारेंटीन होकर खुद से इलाज कर रहे हैं। वे दवा के साथ-साथ काड़े का सेवन कर रहे हैं। लेकिन किसी संक्रमित मरीज के पास अपने घर में जगह की कमी है तो उसके लिए रेलवे (Railway) ने एक बड़ी सुविधा तैयार की है।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर आइसोलेशन कोच की व्यवस्था की गई है। इन कोच में आज से आइसोलेशन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इसके लिए कोई भी शख्स ऐसे संक्रमित मरीज को यहां आइसोलेशन के लिए ला सकेगा, जिसे पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की ओर से आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

कहा जा रहा है कि रेलवे की ओर से तैयार ये कोविड-19 आइसोलशन ट्रेन में 22 कोच हैं। इसमें 20 स्लीपर क्लास के कोच को पेशेंट के लिए तैयार किया गया है। वहीं, एक पार्सल कोच भी है, जिसमें दवाइयां व जरूरी सामान रखा जाएगा। वहीं, एक एसी कोच मेडिकल स्टाफ के रेस्ट के लिए रखा गया है। भोपाल डिवीजन के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि प्रत्येक कोच में 9 केबिन हैं, इनमें 8 केबिन में मरीज और एक केबिन पैरामेडिकल स्टाफ के लिए होगा। खास बात यह है कि यहां पर देखभाल के साथ- साथ फ्री में दवा और खाना भी मिलेगा।

Share:

Next Post

रात में सोने से पहले दूध में मिलाकर करें इस चीज का सेवन, फायदे हैरत में डाल देंगे!

Sun Apr 25 , 2021
नई दिल्ली। भारत का शायद ही ऐसा कोई घर हो, जहां मखाना का इस्तेमाल न किया जाता हो। इसे लोटस सीड, फोक्स नट, प्रिकली लिली आदि के नाम से जाना जाता है। ज्यादातर घरों में मखाना से मिठाई, नमकीन और खीर भी बनाई जाती है। आपको बता दें कि इसमें मैग्ननेशियम, पोटाशियम, फाइबर, आयरन, जिंक […]