विदेश

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने किया मिसाइल अटैक, हमले में 15 लोगों की मौत

नई दिल्ली (New Delhi)। भूकंप प्रभावित सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क के आवासीय परिसरों पर इजरायल (Israel) ने मिसाइल से हमला बोला है। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। ये हमले शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुआ है। इससे पहले सीरिया में शुक्रवार को एक और हमला हुआ था जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया था।


सीरियाई स्टेट मीडिया (Syrian State Media) ने बताया कि बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया यह सबसे घातक हमला है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक में एक सैनिक समेत बाकी नागरिकों की मौत हुई है। इजराइल की तरफ से अभी तक इस हमले पर कोई बयान नहीं आया है।

मीडिया द्वारा जारी वीडियो और तस्वीरों में दमिश्क के रिहायशी इलाके में कई बिल्डिंग्स को भारी नुकसान होता दिखाया गया है।

सीरिया की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि सीरिया की एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली वायु सेना के जेट द्वारा लॉन्च की गई मिसाइलों में से “अधिकांश” को रोकने में कामयाबी हासिल की। सीरिया नियमित रूप से इजरायली मिसाइलों को रोकने का दावा करता रहा है, हालांकि सैन्य विश्लेषकों को ऐसे दावों पर संदेह है।

 

Share:

Next Post

Women's T20 World Cup 2023: इंग्लैंड ने रोका भारतीय टीम का विजयरथ, सेमीफाइनल में पहुंची आस्‍ट्रेलिया

Sun Feb 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। शनिवार रात मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup ) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने ग्रुप स्टेज में अपना लगातार चौथा मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन […]