टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

इसरो चीफ बोले- सूर्य के बारे में लगातार डेटा भेज रहा है आदित्य मिशन

नई दिल्ली (New Delhi)। सूर्य के रहस्यों को समझने (understanding Sun mysteries) में जुटा भारत का आदित्य एल1 (India’s Aditya L1) को लेकर इसरो ने बड़ी जानकारी दी है. इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन प्रमुख (Indian Space Research Organization chief) एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने रविवार को कहा कि देश की प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी का आदित्य-एल(1) सौर मिशन लगातार सूर्य के बारे में डेटा भेज रहा है। आभूषण कंपनी पी सी चंद्रा ग्रुप (Jewelery Company P C Chandra Group) द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद सोमनाथ ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा कि अंतरिक्ष यान के कई उपकरण कई पहलुओं पर डेटा फीड करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।


सूर्य मिशन पर और जानकारी देते हुए इसरो प्रमुख सोमनाथ ने कहा, ‘हम सूर्य को निरंतर तरीके से देख रहे हैं, जिसमें पराबैंगनी चुंबकीय चार्ज गणना, कोरोना ग्राफ अवलोकन, एक्स-रे अवलोकन और अन्य चीजें शामिल हैं.’ भारत का पहला सौर मिशन यान आदित्य-एल(1) दो सितंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था।

इसरो चीफ सोमनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस उपग्रह को पांच साल के लिए रख रहे हैं और प्राप्त गणनाओं का विश्लेषण दीर्घकालिक उपाय के रूप में किया जाएगा. यह आपकी तत्काल खबर की तरह नहीं है कि आज सूर्य के बारे में कुछ बताया गया है, कल कुछ और होगा, चीजें हर दिन बदल रही होंगी.’ उन्होंने कहा कि सभी गणनाएं अभी होंगी लेकिन नतीजे बाद में पता चलेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह मिशन सूर्य ग्रहण पर प्रकाश डाल सकेगा। सोमनाथ ने कहा, ‘ग्रहण तब होता है जब सूर्य चंद्रमा द्वारा अवरुद्ध हो जाता है. जाहिर है, हमारा मिशन ग्रहण से पहले, ग्रहण के दौरान और उसके बाद में सूर्य के बारे में डेटा भी एकत्र कर रहा है.’ अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ सहयोग के बारे में उन्होंने कहा कि इसरो एक संयुक्त उपग्रह ‘निसार’ (नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार) बना रहा है।

Share:

Next Post

IPL 2024 का आधा सफर खत्म, ये दो टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर

Mon Apr 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में खेले जा रहे मुकाबलों के बाद हर दिन अंक तालिका (Point table) में बदलाव (Change) देखने को मिल रहे हैं. एक दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 5वीं जीत से दूसरा स्थान हासिल किया था और अगले ही दिन कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knightriders) […]