बड़ी खबर

केंद्र सरकार से संतुष्ट होकर किसानों का घर वापस लौटना अच्छी बात – केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) एवं संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) ने कहा है कि, यह मेरे लिए ही नहीं सबके लिए अच्छी बात (Good thing) है कि जो किसान एक साल से अपने घर नहीं जा पा रहे थे वो अब अपने घर वापस लौट रहे हैं (Farmers to return home) और यह अच्छी बात है कि किसान केंद्र सरकार (Central government) से संतुष्ट होकर (After being Satisfied) जा रहे हैं।


केंद्रीय मंत्री ने एमएसपी पर कानून बनाने सहित किसान संगठनों की अन्य मांगों पर कहा कि किसानों की समस्याएं रही हैं और आगे भी रहेंगी, लेकिन जो भी समस्याएं या मुद्दे आएंगे उस पर सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत कर समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि बिना आंदोलन के भी समस्या का समाधान हो सकता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसके राजनीतिक असर पड़ने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति पहले भी ठीक थी और अब और अच्छी हो जायेगी, क्योंकि पहले हर जगह एक ही बात होती थी कि आंदोलन खत्म कराओ। उन्होंने कहा कि अब हम लोगों को अपने कामकाज और अपनी उपलब्धियों के बारे में जाकर बताएंगे।

चुनाव की वजह से कृषि कानूनों को वापस लेने के विरोधी दलों के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर राजनीतिक दल को चुनाव की चिंता तो होती ही है, लेकिन जहां तक इन कानूनों को वापस लेने के फैसले का सवाल है, यह तो होना ही था क्योंकि किसान एक साल से अपने घरों से दूर थे।

Share:

Next Post

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज बढ़त के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद अंत में 157.45 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ। इसके […]