जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

गुरुवार के दिन इन कामों करना माना जाता है अशुभ

आज का दिन गुरुवार (Thursday) जो है एक पावन दिन है और आज के दिन लक्ष्‍मीपति नारायण की पूजा की जाती है । गुरूवार (Thursday) के दिन सच्‍ची श्रद्वा और संपूर्ण विधि विधान से नारायण (भगवान विष्‍णु) का पूजा-अर्चना करता है भगवान विष्‍णु (Lord Vishnu) उसके जीवन में सुख शांति प्रदान करतें हैं । ज्योत‌िषशास्‍त्र (Astrology) में भी कुछ ऐसा ही माना गया है कि बृहस्पत‌ि ग्रह (Jupiter) की अनुकूलता के लिए कुछ ऐसे काम हैं, जो गुरूवार (Thursday) के दिन नहीं करने चाहिए। इतना ही नहीं गुरुवार (Thursday) को साईं का दिन भी माना जाता है। मान्यता के मुताबिक बृहस्पति ग्रह (Jupiter) दूसरे ग्रह के मुकाबले भारी होता है। इससे पति और बच्चे की उम्र घटती है या उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। शास्त्रों के मुताबिक महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति पति और संतान का कारक होता है। इसका मतलब यह है कि गुरु ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है।

-गुरु ग्रह को जीव भी कहा जाता है। गुरुवार को नाखून काटने और शेविंग करने से गुरु ग्रह कमजोर होता है, जिससे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

-इस दिन महिलाओं को बालों में नहीं लगाना चाहिए साबुन, न ही बाल कटाएं

-इस दिन घर में पोछा ना लगाएं। घर में अधिक वजन वाले कपड़ों को धोने, कबाड़ घर से बाहर निकालने, घर को धोने या पोछा लगाने से बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव में कमी आती



-इस दिन लक्ष्मी को ना करें नजर अंदाज गुरुवार को नारायण का दिन होता है, ये बात तो ठीक है।

-प‌िता, गुरू और साधु-संत बृहस्पत‌ि (Jupiter) का प्रतिनिधि करते हैं। कभी भी इनका अपमान न करें।

-इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए। गुरुवार का दिन पति और संतान का कारक होता है। इस दिन सिर धोने से बृहस्पति (Jupiter) की स्थिति कमजोर हो जाती है।

-गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्ध‍ि होती है।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

55 घंटे तक मौत से लड़ती रही ये अभिनेत्री, इन लोगों की मदद से जीती जिंदगी की जंग

Thu Feb 18 , 2021
मुंबई। अमेरिकन एक्ट्रेस और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट एश्ले जूड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी में घटित हुई एक बड़ी घटना का जिक्र किया है। एश्ले ने तस्वीरों के साथ जिंदगी और मौत से जूझती अपनी कहानी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अफ्रीका के कोन्गो में रहने वाले लोगों ने जबरदस्त इच्छाशक्ति […]