उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

चौबीस घंटे में तीन तहसीलों में बारिश हुई

उज्जैन । इस वर्ष जिले में अभी तक औसत 75.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 22 जून की प्रात: तक घट्टिया तहसील में 8 मिमी, खाचरौद में 2 और बड़नगर तहसील में 6 मिमी वर्षा हुई है। जिले में अभी तक उज्जैन तहसील में 58 मिमी, घट्टिया में 40, खाचरौद में 90, नागदा में 134, बड़नगर में 59, महिदपुर में 92, झारड़ा में 88 और तराना तहसील में 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 63 मिमी, घट्टिया में 76, खाचरौद में 56, नागदा में 59, बड़नगर में 61, महिदपुर में 69, और तराना तहसील में 183 मिमी वर्षा हुई थी। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 81 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

Share:

Next Post

फिलीपीन्‍स के राष्‍ट्रपति ने दी धमकी, बोले- कोरोना वैक्‍सीन लगवाओ, नहीं तो लगवा दूंगा सूअर का टीका

Tue Jun 22 , 2021
मनीला। अपने अटपटे बयानों के लिए कुख्‍यात फिलीपीन्‍स के राष्‍ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगवाने से मना करने वाले लोगों को जेल भेजने की धमकी दी है। दुतेर्ते का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश में कोरोना वायरस का डेल्‍टा वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है और फिलीपीन्‍स की […]