उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुबह से बारिश शुरू… झड़ी लगने के आसार

  • आज सुबह से ही गिर रहा है पानी-दोपहर तक जारी रही वर्षा-नदी नाले उफान पर, गंभीर में भी पानी बढ़ा

उज्जैन। कल दिनभर गर्मी और उमस के बाद आज सुबह से बारिश शुरु हो गई है। घनघोर बादल और रिमझिम फुहारों के बीच झड़ी लगने के आसार नजर आ रहे हैं। शाम तक अगर इसी तरह बारिश का दौर चला तो कुछ नदी नाले उफान पर भी आ सकते हैं। गंभीर डेम में पानी बढऩे की संभावना है।
मानसून की बेरूखी की मार झेल रहे शहर में आज सुबह से एक बार फिर बारिश शुरु हुई है। हालांकि यह बारिश कभी तेज तो कभी रिमझिम हो रही है लेकिन दोपहर तक यही दौर चलता रहा। जिस तरह से काले बादल छाए हुए हैं उससे उम्मीद है कि लंबे अंतराल के बाद उज्जैन में भी झड़ी लग सकती है। शाम तक अगर तेज बारिश होती है तो आसपास के नदी नाले भी उफान पर आ सकते हैं। हालांकि सुबह हुई बारिश से गंभीर डेम के जलस्तर पर कोई खास असर नहीं पड़ा था फिर भी डेम में आंशिक रूप से पानी बढऩे की संभावना जताई जा रही थी। इधर वेधशाला में कल शाम तक इस सीजन की कुल 225.4 मिमी बारिश रिकार्ड हो चुकी थी। हालांकि कल शहरी इलाके में कहीं भी बरसात नहीं हुई थी। इस कारण वैधशाला में कल बारिश का कोई आंकड़ा दर्ज नहीं हुआ था। आज सुबह शुरु हुए बारिश के क्रम के चलते सुबह 8 बजे तक वेधशाला में 18 मिमी वर्षा रिकार्ड हो गई थी। इसे मिलाकर अभी तक उज्जैन में 10 इंच के लगभग बारिश हो गई है। सुबह से बारिश का दौर शुरु होने के चलते मौसम में भी कुछ ठंडक बढ़ गई है। आज सुबह न्यूनतम तापमान भी कल के 25.5 डिग्री के मुकाबले घटकर 24.4 डिग्री पर आ गया। बारिश के चलते आज सुबह शहर के कई इलाकों में सड़कें भीगी नजर आई। निचले क्षेत्रों में कुछ मुख्य सड़कों पर पानी भी जमा हो गया। मौसम के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से बादलों ने उज्जैन में डेरा डाल रखा है अगर शाम तक यह ठीक से बरसते हैं तो आसपास के नदी नालों में उफान आ सकता है। गंभीर डेम में सुबह 10 बजे तक पानी बढऩा शुरु नहीं हुआ था लेकिन बाद में आंशिक आवक होने लगी थी।

Share:

Next Post

सावन से पहले नहीं हो पाई Mahakaal मंदिर परिसर में रंगाई पुताई

Fri Jul 23 , 2021
कोटितीर्थ कुंड के आसपास के मंदिरों के गुंबद के रंग उतरे-शिखर भी साफ नहीं हुए उज्जैन। हर साल महाकाल मंदिर में स्थित पूरे परिसर के अन्य मंदिरों की रंगाई पुताई की जाती है। सावन शुरु होने में अब दो दिन ही बाकी रह गए हैं लेकिन मंदिर परिसर में मौजूद मंदिरों की रंगाई-पुताई नहीं हो […]