देश व्‍यापार

Air India को विमान में पूर्व जज को खराब सीट देना पड़ा महंगा, देना पड़ेगा 23 लाख का हर्जाना

लखनऊ (Lucknow)। उड़ान के दौरान पूर्व जज (former judge) को खराब सीट (bad seat ) देना एअर इंडिया (Air India) को भारी पड़ गया। विमानन कंपनी (Aviation company.) को पूर्व जज को 23 लाख रुपये का हर्जाना (Compensation of Rs 23 lakh) देना होगा। राज्य उपभोक्ता आयोग (State Consumer Commission) ने यह आदेश दिया है।

हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राजेश चंद्रा ने पत्नी रेखा अग्रवाल के साथ एयर इंडिया से दिल्ली से सान फ्रांसिस्को के लिए इकानॉमी क्लास में 1.89 लाख रुपये में दो सीटें बुक कराईं थीं। उन्हें 14 जून, 2022 को जाना था।


लंबी यात्रा के चलते उन्होंने 1.24 लाख रुपये अतिरिक्त देकर बिजनेस क्लास का टिकट करा लिया। फ्लाइट में पता चला कि सीट खराब है। उन्होंने दूसरी सीट मांगी, पर नहीं दी गई। इससे बीमार दंपती की यात्रा कष्टदायी हो गई।

खराब सीट बदलना यात्री का अधिकार
आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार ने निर्णय दिया कि खराब सीट बदलना यात्री का अधिकार है। एयरलाइंस बिजनेस क्लास का अतिरिक्त शुल्क 1.69 लाख रुपये 10 फीसदी ब्याज के साथ लौटाए। उन्होंने मानसिक व शारीरिक कष्ट के रूप में 20 लाख रुपये और वाद व्यय के 20 हजार रुपये देने का आदेश भी दिया। रकम 45 दिन के अंदर देनी होगी।

Share:

Next Post

फारूक अब्दुल्ला ने 'INDIA' को दे दी बड़ी चेतावनी, हो सकते हैं अलग

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन सकी है। हो रही देरी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (President Farooq Abdullah) ने चेताया है। उन्होंने कहा है कि अगर सीट बंटवारे पर जल्द सहमति नहीं बनी […]