उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दो तीन दिन और लगेंगे समतलीकरण करने में

  • बेगमबाग बस्ती में अभी भी लगे हैं टूटे मकानों के मलबे के ढेर-बारिश हुई तो यह मलबा बनेगा कीचड़

उज्जैन। बेगमबाग बस्ती के सभी 147 मकानों को रविवार शाम तक तोड़ दिया गया था। इसके साथ ही यहाँ मलबा हटाने और समतलीकरण शुरु करने की बात अधिकारियों ने कही थी। अभी भी आधे से ज्यादा क्षेत्र में टूटे मकानों के मलबे के ढेर लगे हुए हैं। खाली हुई जमीन के कुछ भाग में समतलीकरण कर शुरु हो गया है। पूरी तरह समतलीकरण में 2 से 3 दिन लग जाएँगे।
महाकाल विस्तारीकरण योजना के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने रविवार की शाम तक बेगमबाग बस्ती के सभी 147 मकानों को कार्रवाई करते हुए मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया था। अधिकारी उस दिन ही समतलीकरण भी कर देने की बात कह रहे थे लेकिन कार्रवाई के दो दिन बाद भी क्षेत्र के आधे से ज्यादा क्षेत्र में तोड़े गए मकानों का मलबा रखा हुआ है। कई जगह मलबे के ऊंचे ढेर नजर आ रहे हैं। आज सुबह यहां क्षेत्र के एक सीरे से समतलीकरण शुरू कर दिया गया था। मलबों के ढेर में अभी भी कई कबाड़ी और ठेकेदार सरीए, ईंटे और अन्य सामान तलाशते दिखाई दिए। अधिकारियों का कहना है कि पूरी बस्ती के समतलीकरण में अभी दो-तीन दिन और लग जाएंगे।

Share:

Next Post

Eng vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के 3 क्रिकेटरों सहित 7 सदस्य कोरोना संक्रमित

Tue Jul 6 , 2021
लंदन। पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम के तीन क्रिकेटरों सहित सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की शुरुआत 8 जुलाई से होगी। इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि खुद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने […]