उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

60 जर्जर मकानों में से एक ढहा, कल चेताया था

  • कोई जनहानि नहीं हुई…नृसिंह मंदिर की घटना
  • अब नगर निगम देगी सभी को नोटिस

उज्जैन। शहर में 60 से अधिक मकान जर्जर है जिन्हें नगर निगम हर साल नोटिस देता है लेकिन इस बार तो निगम चुनाव में व्यस्त होने के कारण नोटिस भी नहीं दिये जा सके और कल नृसिंह मंदिर के समीप एक जर्जर मकान गिर गया..चिंता की बात यह है कि अधिकांश मकान महाकाल की सवारी मार्ग पर हैं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी से पहले बारिश के दौरान प्रतिवर्ष महाकाल सवारी मार्ग तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में गिराऊ भवन चिह्नित किए जाते रहे हैं ताकि बारिश के दौरान हादसा या जनहानि न हो। कोरोना के कारण पिछले दो साल से महाकाल की सवारी का परम्परागत मार्ग बदल दिया गया था और नये रूट से सवारी निकाली गई थी। उस दौरान नगर निगम ने शहर में 60 जर्जर मकान चिह्नित किए थे। इनमें से अधिकांश मकान सवारी मार्ग में आ रहे थे। सवारी का रूट बदलने के कारण यह कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इधर 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और 18 जुलाई को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। बावजूद इसके अभी तक नगर निगम में सवारी मार्ग तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में आने वाले चिह्नित जर्जर मकानों को हटाने का अभियान शुरू नहीं किया है। गौरतलब है कि इस बार सवारी परम्परागत मार्ग से ही निकलेगी।



ऐसे में यह जर्जर मकान बारिश में खतरा हो सकते हैं। दो साल से नगर निगम ऐसे जर्जर मकानों पर सूची बनने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर पाया जिसका नतीजा यह हुआ कि छोटा सराफा स्थित नृसिंह मंदिर के सामने जैन मंदिर से लगा एक सालों पुराना जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। वर्षा शुरू हुए महीना बीतने को बावजूद इसके इस तरह के जर्जर मकानों की सुध लेना नगर निगम ने शुरू नहीं किया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह शहर का व्यस्त मार्ग है और हादसे के दौरान किसी तरह की जनजानि नहीं हुई। मकान ढहने के बाद नगर निगम ने यहाँ मलबे के ढेर के आगे बैरिकेट्स लगा दिए और रास्ता शुरू करवाया। अभी भी यहाँ से पूरा मलबा हटाया नहीं गया है। अन्य जर्जर मकान पर कार्रवाई को लेकर अब नगर निगम ने नोटिस देने की तैयारी फिर से शुरू की है।

रेलवे स्टेशन से बाईक चुरा ले गया बदमाश
उज्जैन। कल शाम को रतन एवेन्यू आगर रोड निवासी योगेन्द्र अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोडऩे आया था और अपनी बाईक बाहर खड़ी करके गया था। इस दौरान अज्ञात बदमाश मौका पाकर उसका वाहन ले उड़ा। लौटने पर उसे अपनी बाईक नहीं मिली। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

Share:

Next Post

भाजपा सकते में...कम वोटिंग के कारण

Fri Jul 8 , 2022
नगर निगम चुनाव के बाद पहली बार हुई समीक्षा-मंत्री, सांसद, महापौर प्रत्याशी, विधायक और महामंत्री ने 8 घंटे की कागजी लिखा पढ़ी उज्जैन। कम वोटिंग के कारण भाजपा खेमे में हलचल है और इस संबंध में बैठक भी ली गई। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आधा दर्जन से अधिक वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को बागियों […]