जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

पहचान छुपा कर जबलपुर में रह रहा बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

जबलपुर (jabalpur) । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरूवार को एक युवक को जो कि बांग्लादेश का रहने वाला है उसे हिरासत (Bangladesh custody from Jabalpur) में लिया है1 पुलिस के अनुसार यह युवक 2009 में बांग्लादेश से जबलपुर आया था। युवक का नाम रपन विश्वास बताया जा रहा है। वह बांग्लादेश के जसर जिले का रहने वाला है।
पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि उसने बाकायदा वीजा लेकर भारत में प्रवेश किया था। वह जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के पोलीपाथर इलाके में छिप कर रह रहा था। युवक के अनुसार उसने जबलपुर में ही आधार और पैन कार्ड बनवा लिया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही करना शुरू कर दी है।


बहरहाल इस मामले में पुलिस को जानकारी होते ही कार्यवाही शुरू हो गई है, परंतु शहर में न जाने ऐसे कितने विदेशी होंगे जो यहां रह रहे होंगे। सवाल यह उठता है कि इस बांग्लादेशी युवक ने आधारकार्ड और पैनकार्ड कहां से बनवाया और कौन लोगों ने इसकी मदद की वह भी जांच का विषय है। पूर्व में भी जबलपुर में कई हिंदूवादी संगठन विदेशी नागरिकों की उपस्थिति को लेकर विरोध दर्ज कर चुके हैं।
Share:

Next Post

शहनाज गिल ने रणबीर कपूर के साथ काम करने की जताई इच्छा, कहा- 'मैं उनसे कभी नहीं मिली लेकिन...'

Fri Dec 29 , 2023
मुंबई। बिग बॉस से फेमस हुई शहनाज कौर गिल ने इस साल 2023 में अपने करियर की एक नया अध्याय शुरू किया। उन्होंने इस साल अप्रैल में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह और कुशा कपिला […]