जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

जबलपुर: बरगी बांध का जल स्तर बढ़ा, सात गेट खोले गए

जबलपुर। रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने शुक्रवार को शाम सात बजे बांध के इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोले गए।

बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार इन जलद्वारों से 19 हजार 282 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम 5 बजे की स्थिति में बरगी बांध का जल स्तर 422.55 मीटर रिकार्ड किया गया था, जो इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से 0.21 मीटर कम है।

सूरे के मुताबिक शाम 5 बजे की स्थिति में बांध में 39 हजार 553 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था। उन्होंने बताया कि स्पिल-वे गेट के अलावा यहाँ स्थित जल विद्युत उत्पादन ईकाई से भी 6 हजार 004 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर बांध से 25 हजार 286 क्यूसेक पानी की निकासी की जायेगी।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध से पानी छोड़ने के कारण इसके निचले क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी के तट एवं घाटों में जल स्तर तेजी से बढ़ सकता है। उन्होंने तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। सूरे ने बताया कि पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी की निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढाई जा सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: मुख्यमंत्री सपत्नीक पहुंचे विदिशा, बाढ़ वाले गणेश मंदिर में की पूजा

Sat Sep 18 , 2021
विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को सपत्नीक विदिशा आए और यहां बेतवा नदी के तट पर स्थित बाढ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर पूर्णाहूति दी और प्रदेश के विकास में वृद्वि हो तथा कोरोना का विनाश की कामना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक बाढ़ वाले […]