व्‍यापार

हिडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट के बाद जैक डोर्सी की नेटवर्थ 526 मिलियन डॉलर घटी, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली। भुगतान कंपनी ब्लॉक के सह-संस्थापक जैक डोर्सी की नेटवर्थ में हिंडनबर्ग रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भुगतान कंपनी ने अपने संचालन में व्यापक धोखाधड़ी को नजरअंदाज किया है।

डोर्सी की संपत्ति में गुरुवार को 526.4 मिलियन डॉलर (करीब 42 अरब आठ करोड़ रुपये) की गिरावट आई है। यह गिरावट मई के बाद उनकी नेटवर्थ में आई एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 11% की गिरावट के बाद अब उनकी संपत्ति 4.4 अरब डॉलर रह गई है।

हिंडनबर्ग ने किया दावा- कंपनी ने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर दिखायी
हिंडनबर्ग ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ब्लॉक ने अपने उपभोक्ताओं की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है। कंपनी के स्टॉक्स में मौलिक आधार पर विशुद्ध रूप से 65% से 75% की गिरावट आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह शॉर्ट-सेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।


गुरुवार को भुगतान कंपनी ब्लॉक के शेयर 22% तक टूटे
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद गुरुवार को ब्लॉक के शेयर 22% तक गिर गए। वे आखिरकार 15% की गिरावट के साथ बंद हुए। जैक डोर्सी ट्विटर के भी सहसंस्थापक हैं। फिलहाल उनकी अधिकांश व्यक्तिगत संपत्ति ब्लॉक से जुड़ी हुई है। ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स का अनुमान है कि फर्म में उनकी हिस्सेदारी 3 बिलियन डॉलर है। वहीं अब एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर में उनकी करीब 388 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी है।

Share:

Next Post

Cyber Attack: अंतरिक्ष में चीनी सेना का दबदबा कम करने यूएस और भारत कर रहा तैयारी

Fri Mar 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पड़ोसी देश चीन केवल सीमा ही नहीं साइबर अटैक (cyber attack) के जरिए भी भारत सहित कई देशों को प्रभावित करने की कोशिश करता रहता है। वैसे भी चीन अंतरिक्ष में अपनी ताकत बढ़ाने में लगा हुआ है। अंतरिक्ष (space) में मौजूद तमाम देशों के सैटेलाइट (satellite) में से चीन के […]