खेल

‘CSK से खफा हैं जडेजा’, कप्तानी विवाद ने तोड़ा भरोसा! क्या टूटेगी धोनी संग जोड़ी?


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहतर नहीं रहा. टीम को 9 हार का सामना करना पड़ा, प्लेऑफ में जगह भी नहीं बन पाई. लेकिन इस सबके बीच सबसे अहम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्तों पर पड़ा असर है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का कप्तान बनाया गया था, खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बीच टूर्नामेंट में हटा दिया गया. बाद में जडेजा टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए.

इस सारे विवाद के बीच अब जानकारी मिली है कि रवींद्र जडेजा इस पूरे एपिसोड से काफी खफा हैं. इनसाइडस्पोर्ट ने रवींद्र जडेजा के करीबियों के हवाले से कहा है कि रवींद्र जडेजा काफी दुखी और खफा हैं. कप्तानी का विवाद काफी बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. हर चीज़ अचानक कर दी गई और तरीका भी सही नहीं था. जिस तरह चीज़ें हुईं, उससे कोई भी नाराज़ हो सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने कोई बयान नहीं दिया है.

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल-2022 से दो दिन पहले ही ऐलान किया था कि रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. लेकिन चेन्नई को खराब शुरुआत मिली और टीम ने शुरुआती 8 में से 6 मैच गंवा दिए. इसी के बाद रवींद्र जडेजा को हटाकर एमएस धोनी को फिर से कप्तान बनाया गया.


लेकिन इसके अगले ही मैच में रवींद्र जडेजा को चोट लग गई. बाद में वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए और फिर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. यहां तक खबरें आईं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, खुद रवींद्र जडेजा भी किसी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं.

सीएसके ने जारी किया था बयान
जब रवींद्र जडेजा के चोट की वजह से टूर्नामेंट छोड़ने की खबरें आईं, तब माना गया कि सीएसके और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बयान में कहा कि बाहर की खबरों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा आगे भी सीएसके के प्लान का हिस्सा हैं.

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इस विवाद पर कहा है कि अगर आपकी टीम तीन में से 2 सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है, तब कुछ तो घट रहा है. रवींद्र जडेजा की ओर से कुछ नहीं कहा गया है और वो टूर्नामेंट से बाहर हैं. मैदान पर उनकी चोट भी काफी गंभीर नहीं लगी थी, ऐसे में आप कह सकते हैं कि कुछ तो पक रहा है.

हालांकि, ये सभी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीएसके और रवींद्र जडेजा को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. रवींद्र जडेजा की पसलियों में चोट है, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा है. रवींद्र जडेजा को सीएसके ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जबकि एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट ने 'ट्विटर ब्लूटिक' याचिका पर सीबीआई के पूर्व निदेशक एम. नागेश्वर राव पर लगाया जुर्माना

Tue May 17 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मंगलवार को ‘ट्विटर ब्लूटिक’ याचिका पर (On Twitter Bluetic Petition) सीबीआई के पूर्व निदेशक (Former CBI Director) एम. नागेश्वर राव (M. Nageswara Rao) पर 10,000 रुपये (Rs. 10,000) का जुर्माना लगाया (Fines) । एम. नागेश्वर राव ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट से अपने ‘ब्लू टिक’ सत्यापन को […]