खेल

जडेजा की फिटनेस ने बढ़ाई भारत की टेंशन, अब टी20 सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर


नई दिल्ली: भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में भारत ने हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस ने जरूर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ाई. इसमें से एक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. उनके तीसरे वनडे में खेलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन वह उतर नहीं सके. बीसीसीआई ने मैच से ठीक पहले जडेजा के नहीं खेलने की वजह भी बताई.

BCCI की तरफ से दिए अपडेट में यह बताया गया कि रवींद्र जडेजा अब भी 100 फीसदी फिट नहीं हैं. इसलिए तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. मेडिकल टीम उनकी प्रगति की निगरानी कर रही है. जडेजा को चोट को लेकर बीसीसीआई ने जो अपडेट दिया है, इससे उनके 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 5 टी20 की सीरीज से भी बाहर रहने की आशंका बढ़ गई है.


जडेजा की वापसी को लेकर भारतीय बोर्ड जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. भारत को अगस्त में एशिया कप खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है. इसे देखते हुए ही बीसीसीआई जडेजा को लेकर कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती. जडेजा को फिलहाल, ट्रेनिंग नहीं करने की सलाह दी गई है. क्योंकि इससे उनके घुटने की चोट के और बढ़ने की आशंका है.

जडेजा के घुटने में चोट लग गई थी
बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह पहले दो वनडे नहीं खेल पाए थे. उनके स्थान अक्षर पटेल को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया.

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: चांदी 1200 रुपये महंगी, सोना चढ़कर 51 हजार के करीब

Thu Jul 28 , 2022
नई दिल्‍ली: सोने-चांदी की कीमतों में आज तगड़ा उछाल दिख रहा है. ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी की वजह से बृहस्‍पतिवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में तगड़ा उछाल दिखा और इसका भाव 56 हजार के पार चला गया, जबकि सोने का भाव 51 हजार के करीब पहुंच गया है. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज […]