टेक्‍नोलॉजी

Jaguar कंपनी की ये दमदार कार भारत में आज होगी लांच, जानें क्‍या है खास

वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर आई-पेस (Electric Jaguar I-Pace) को लेकर लंबे समय से किया जा रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है । जगुआर वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) 23 मार्च यानि आज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच करने को तैयार है । आपको बता दे कि Jaguar से आई-स्पीड पहली इलेक्ट्रिक कार है। यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पहले I-Pace को 9 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लॉन्च में कुछ हफ्तों की देरी हुई और फिर 23 मार्च के लिए शेड्यूल किया गया। एसयूवी के लिए बुकिंग नवंबर 2020 में शुरू हो गई और कीमतों की घोषणा के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू कर दी गई।



I-Pace को तीन ट्रिम्स – S, SE और HSE में रखा जा सकता है। इसकी बैटरी और पावर की बात करें, तो I-Pace में 90kWh का बैटरी पैक है, जिसमें 389bhp का पावरफुल आउटपुट और 696Nm का पीक टॉर्क है। दावा किया गया शून्य से 100 किमी प्रति घंटा स्प्रिंट का समय 4.8 सेकंड का है। I-Pace का बाहरी डिज़ाइन जगमगाता हुआ जगुआर है, जिसमें एकीकृत एलईडी DRLs के साथ ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैम्प्स द्वारा आयताकार सिंगल-पीस फ्रंट ग्रिल दिया गया है।

ढलान वाली छत, रेकड विंडशील्ड, चिकना एलईडी टेल लैंप, 22 इंच के अलॉय व्हील और मस्क्युलर हैच में आई-पेस अपनी एसयूवी-ईश स्टांस उधार देती है। एक्सटीरियर 12 बाहरी रंगों की पसंद की पेशकश करने वाली कंपनी के रूप में अधिक आकर्षक होगा – फ़ूजी व्हाइट, काल्डेरा रेड, सेंटोरिनी ब्लैक, युलॉन्ग व्हाइट, इंडस सिल्वर, फिरेंज़ रेड, सीज़ियम ब्लू, बोरसको ग्रे, एइगर ग्रे, पोर्टोफिनो ब्लू, फ़रलन पर्ल ब्लैक, कलर में भी उपलब्ध है।

Share:

Next Post

पश्चिम अफ्रीकी देश Niger में बढ़ रहा आतंक, बंदूकधारियों ने 137 को मौत के घाट उतारा

Tue Mar 23 , 2021
नियामी। पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर (West african country niger) में मोटरबाइक सवार बंदूकधारियों (snipers) ने ऐसा तांडव मचाया कि गांव के गांव श्मशान(Crematorium) में बदल गए। इन बंदूकधारियों ने 3 घंटे में 137 लोगों को मौत(137 people died) के घाट उतार दिया। हमलावर(Attacker) बड़ी संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। हमलावरों (Attacker)ने वहां […]