टेक्‍नोलॉजी

Jagua Range Rover Sport SVR एसयूवी भारत में लॉन्‍च, आकर्षक लुक के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

ऑटो कंपनी Jaguar Land Rover (जगुआर लैंड रोवर) ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर भारत में Range Rover Sport SVR परफॉर्मेंस एसयूवी के लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की है। जगुआर लैंड रोवर अपनी इस कार के जरिए खासतौर पर उन ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो ड्राइविंग के शौकीन हैं। खास बात यह है कि यह एसयूवी सिर्फ 4.5 सेंकड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 

Range Rover Sport SVR परफॉर्मेंस एसयूवी को जगुआर लैंड रोवर के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस द्वारा डिजाइन, इंजीनियर और विकसित किया गया है। यह एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट के हल्के और मजबूत ऑल-एल्युमीनियम आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करती है। यह कार एक शानदार ड्राइव की पेशकश करने का वादा करती है जो टरमैक से बनी सड़कों से बाहर भी हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। 

इंजन और स्पीड



Range Rover Sport SVR परफॉर्मेंस एसयूवी में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 567 hp का पावर और 700 Nm का टार्क जेनरेट करता है। स्पोर्टी और आकर्षक रोड प्रेजेंस वाली यह एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

लुक और डिजाइन
एसयूवी के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन की बात करें तो रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर में अब वेंट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर डिजाइन मिलता है जो ब्रेक कूलिंग (brake cooling) को बढ़ाने का वादा करता है। अधिक आकर्षक ड्राइव के दौरान, परफॉर्मेंस ब्रेक पैड और डिस्क एसयूवी के परफॉर्मेंस में सुधार करने का दावा करते हैं, खासतौर पर उच्च तापमान पर भी। कार के पीछे की तरफ बॉडी-कलर्ड डिटेलिंग और एक SVR बैजिंग दी गई है जो SVR की पहचान को खास बनाता है। 

इंटीरियर और फीचर्स
कार निर्माता अपनी नई एसयूवी के केबिन में भी ढेर सारे फीचर्स दिए हैं। लाइटवेट एसवीआर परफॉर्मेंस की सीटें इन्हें एथलेटिक सिल्हूट(athletic silhouette) देने के साथ-साथ लंबी यात्राओं में भी आराम देती हैं। ये विंडसर लेदर सीट्स के बैक ब्लैक साटन कलर के हैं और हेडरेस्ट पर एसवीआर का लोगो उभरा हुआ है। रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर में 19-स्पीकर 825 वाट मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम (meridian surround sound system) मिलता है, जो डुअल चैनल सबवूफर के साथ आते हैं, और ये कार के अंदर बैठने के अनुभव को शानदार बना देते हैं।

Share:

Next Post

जम्‍मू में देश का पहला ड्रोन हमला, जानें आसमान में मंडराते दुश्‍मनों को कैसे कर सकते हैं तबाह

Tue Jun 29 , 2021
  नई दिल्ली। जम्‍मू के एयरफोर्स स्‍टेशन पर हुए हमले ने सबका ध्‍यान खींचा है। भले ही ड्रोन के जरिए हुए इस हमले से ज्‍यादा नुकसान न हुआ हो, मगर सुरक्षा के लिहाज से यह बेहद गंभीर घटना है। आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की तह तक पहुंचने में लग गई हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल […]