टेक्‍नोलॉजी

जगुआर लैंड रोवर ने भारत में लॉन्‍च की अपनी धांसू एसयूवी, मिलेगा शानदार लुक, जानें कीमत

नई दिल्ली। प्रीमियम एसयूवी बनाने वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने भारत (India) में अपनी धांसू एसयूवी लैंड रोवर डिस्कवरी का खास मेट्रोपॉलिटन एडिशन लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के साथ ही इस खास एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन को बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ही काफी सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। चलिए, आपको जगुआर लैंडर रोवर के इस खास एडिशन एसयूवी (Edition SUV) की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी से रूबरू कराते हैं।


कीमत
लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन को भारत में 1.26 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। इस 7 सीटर लग्जरी एसयूवी को P360 इंजेनियम पेट्रोल इंजन के साथ ही D300 इंजेनियम डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि क्रमश: 265 kW की पावर और 500 Nm टॉर्क और 221 kW पावर और 650 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन में हकुबा सिल्वर लोअर बंपर इंसर्ट, 20 इंच का सैटिन डार्क ग्रे व्लील्ज, ब्लैक लैंड रोवर ब्रेक कैलिपर्स, स्लाइडिंग फ्रंट सनरूफ और फिक्स्ड रियर पैनारोमिक रूफ लगे हैं।

फीचर्स की भरमार
लैंड रोवर (land Rover) डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन की लग्जरी खूबियों की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, फोन सिग्नल बूस्टर, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट कूलर कंपार्टमेंट, हीटेड स्टीयरिंग व्हील्ज, हीटेड एंड कूल्ड रियर सीट्स, पावर्ड सीट रिक्लाइन, इंटेलिजेंट सीट फोल्ड टेक्नॉलजी के साथ ही पीएम 2.5 एयर फिल्ट्रेशन से लैस अडवांस्ड केबिन एयर प्यूरिफिकेशन जैसे फीचर्स भी हैं।

Share:

Next Post

CNG Price Hike: यहां सबसे महंगी बिक रही सीएनजी, पेट्रोल-डीजल के दाम को भी छोड़ा पीछे

Tue Apr 19 , 2022
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने आम जनता की जेब ढीली कर रखी है. इसी बीच अब सीएनजी के उपभोक्ताओं को भी तगड़ा झटका लगा है. महाराष्‍ट्र के नागपुर में सीएनजी (CNG) एक बार फिर महंगी हो गई है. यहां सोमवार को सीएनजी के दामों में प्रति किलो 3.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद […]