उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

2 दिन के रिमांड के बाद आज जेल अधीक्षक का मेडिकल हुआ

  • सीएसपी ने कहा अभी पूछताछ बाकी-कोर्ट में पेश कर और रिमांड मांगेंगे

उज्जैन। जेल डीपीएफ गबन कांड में गिरफ्तार जेल अधीक्षक का आज पुलिस ने मेडिकल कराया। उन्हें दोपहर में कोर्ट पेश किया जाएगा और फिर से रिमांड मांगा जाएगा। 15 करोड़ के जेल गबन के मामले में गिरफ्तार जेल अधीक्षक उषा राज को आज पुलिस सुबह जिला अस्पताल में मेडिकल हेतु लाई, जहाँ कोर्ट में पेश करने से पहले उनका मेडिकल कराया गया। सीएसपी श्री मौर्य ने बताया जेल अधीक्षक और अकाउंटेंट से पिछले 2 दिनों से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई सबूत मिले हैं और कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं लेकिन अभी पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है। इसके चलते आज कोर्ट द्वारा दी गई 2 दिन की अवधि पूरी होने पर आज फिर से इन दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगा जाएगा। ताकि इस मामले की आगे की पूछताछ हो सके।


शुक्रवार की रात को जेल अधीक्षक को इंदौर से गिरफ्तार कर लाया गया था और उन पर प्रकरण दर्ज किया गया, वहीं शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से 2 दिन का रिमांड मिला था। 2 दिन के रिमांड के दौरान पुलिस और एसआईटी ने जेल अधीक्षक और रिपुदमन सिंह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। पुलिस रिपुदमन सिंह को उसके निवास पर ले गई थी और वहाँ से दस्तावेज जप्त किए। इसके बाद कल दोपहर में जेल अधीक्षक उषा राज को भी उनके बंगले पर ले गई थी। उषा राज की लड़की को मोबाइल लगाया गया जो स्विच ऑफ था। इस पर पुलिस ने बंगले के ताले तोड़े और कमरे में से दस्तावेज बरामद किए, वहीं 1 महीने के सीसीटीवी फुटेज की हार्ड डिस्क भी पुलिस अपने साथ ले गई है, उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगा जाएगा। सीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद इस मामले में आरोपी बढ़ सकते हैं।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास भीषण विस्फोट

Mon Mar 27 , 2023
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा विस्फोट हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर में काबुल के डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास यह विस्फोट हुआ है. इस ब्लास्ट में कितना नुकसान हुआ है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. स्थानीय मीडिया की माने तो यह विस्फोट बेहद […]