उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इस सीजन में बीती रात दूसरी बार ठंडी साबित हुई

  • पारा पहुंचा 10.5 डिग्री पर, 24 घंटों में 1.5 डिग्री की गिरावट

उज्जैन। शहर में ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर है। कल की रात मौसम की दूसरी और जनवरी की सबसे ठंडी रात रही। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा।

वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.5 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 2 डिग्री कम था। यानी 24 घंटों में ही दिन और रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 19 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

इससे पहले दिसंबर को दर्ज हुआ था सबसे कम तापमान
कल रात से पहले दिसंबर की रात को भी न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज हुआ था, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। इस तरह कल रात दूसरी बार मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। हालांकि दिसंबर की बात करें तो इस बार दिसंबर पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर रहा है। वहीं जनवरी में भी न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच तक जाता है। इस तरह अभी ठंड पिछले सालों की तुलना में काफी कम है।

Share:

Next Post

कनासिया नाके पर एनएच 52 पर बना मोड़ बना ब्लैक स्पाट

Tue Jan 16 , 2024
रविवार शाम अंधे मोड़ ने लील ली एक और जिंदगी-लगातार हो रहे हादसों से भी नहीं जाग रहे एनएचएआई के जिम्मेदार पांच साल में 32 लोगों ने गवाई जान-58 हुए दुर्घटना का शिकार मक्सी (विकास गोयल)। मक्सी के कनासिया नाके पर एनएच 52 पर बनी बेतरबीत ढलान पर बने मोड़ पर रविवार शाम एक और […]