देश मनोरंजन

Netflix देखने के लिए जयपुर की कम्पनी ने दी कर्मचारियों को छुट्टी

नई दिल्ली: पॉपुलर वेब सीरीज में अगर किसी सीरीज का नाम अव्वल नंबर पर आता है तो वो है ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist). इस वेब सीरीज को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी है. हमारे देश में तो कुछ बॉलीवुड सितारों ने मिलकर ‘मनी हाइस्ट’ की थीम पर एक गाना तक लॉन्च कर दिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. अब एक बार फिर ये वेब सीरीज धमाल मचाने आ रही है.

3 सितंबर को आएगी वेब सीरीज : नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) का पांचवा सीजन जल्द आ रहा है. इस सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह इस वेब शो का आखिरी सीजन होने वाला है. जिसे लेकर दर्शक काफी रोमांचित हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज का का आखिरी सीजन 3 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा.

जयपुर की कंपनी ने दी छुट्टी : इस वेब सीरीज के प्रति दीवानगी का किस्सा सुन आप भी दंग रह जाएंगे. हाल ही में जयपुर की एक कंपनी ने ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) देखने के लिए अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दे दी है. जयपुर की एक फर्म वर्वे लॉजिक ने 3 सितंबर को अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है. इसी दिन शो के स्ट्रीम होने की खुशी में कंपनी ने ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल हॉलिडे’ के रूप में अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है.


कर्मचारियों को दिया ब्रेक : सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर करते हुए जैन ने कंपनी के कर्मचारियों को छुट्टी देने की बात कही है. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ अभिषेक जैन ने भी अपने कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दौरान की गई कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया है. सोशल मीडिया पर अपने कर्मचारियों को अपने संदेश में, वर्वे लॉजिक के सीईओ ने कहा कि ‘कुछ समय में ब्रेक लेना ठीक है.’

क्या है मनी हाइस्ट : आपको बता दें, मनी हाइस्ट (Money Heist) एक ऐसी स्पेनिश वेब सीरीज (Spanish Web Series) है जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है. ओटीटी की दुनिया का हर एक फैन, प्रोफेसर और ‘बेला चाओ’ (Bella Ciao) से अच्छी तरह से वाकिफ है.

‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) का सीजन 5 दो पार्ट में रिलीज होगा. पहला पार्ट अगले महीने 3 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है तो वहीं दूसरा पार्ट 3 दिसंबर, 2021 यानि कि ठीक 3 महीनों के बाद रिलीज किया जाएगा. इससे पहले इसके 4 सीजन रिलीज हो चुके है और चारों सीजन जबरदस्त हिट रहे.

Share:

Next Post

गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू की गर्भवती महिलाओं के लिए 'लड्डू वितरण योजना'

Tue Aug 31 , 2021
गांधीनगर। गुजरात पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक’ लड्डू वितरण योजना’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शाह ने कहा कि कोई भी देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक बच्चे और गर्भवती मां पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो […]