बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर: सतवारी पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, सात कारें जलकर खाक


श्रीनगर। जम्मू के सतवारी पुलिस थाना परिसर में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आकर सात कारें और एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। ये जब्त किए गए वाहन थे। अधिकारियों ने बताया कि आग उस खुले क्षेत्र में लगी जहां जब्त किए गए वाहन रखे थे।

शनिवार देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर बिजली का तार टूटने के कारण वहां आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया और पुलिस थाने की इमारत को बचा लिया गया। दमकल व आपात विभाग के अधिकारी ने कहा कि सातें कारें और एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गए।


दिल्ली में रसायन के गोदाम में आग, पांच दमकलकर्मी अस्पताल में भर्ती
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में रसायन के एक गोदाम में लगी आग को बुझाने के दौरान सांस लेने में समस्या होने पर पांच दमकलकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना शुक्रवार रात नौ बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के अभियान के दौरान दिल्ली दमकल सेवा के पांच कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, एक दमकलकर्मी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य का उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

Share:

Next Post

लोकसभा उपचुनाव: BJP-BSP के MY समीकरण ने बढ़ाई सपा की मुश्किलें, जानें रणनीति

Sun Jun 5 , 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव ने समाजवादी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। समाजवादी पार्टी ने 2019 में आजमगढ़ और रामपुर दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जीता, जबकि मोहम्मद आजम खान ने रामपुर जीता। दोनों नेताओं ने इस साल मार्च में […]