इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 19 को नहीं निकलेगी जनआशीर्वाद यात्रा

एक दिन पहले हरतालिका और 19 को गणेश चतुर्थी का त्योहार होने पर भीड़ नहीं जुटने की समस्या बताई पदाधिकारियों ने

इंदौर। संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत आज खंडवा में हो रही है। इस यात्रा में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) मौजूद रहेंगे। उनकी एक सभा भी खंडवा (Khandwa) में रखी गई है, लेकिन कल जन्माष्टमी के कारण यात्रा नहीं निकलेगी, वहीं इंदौर में यह यात्रा 18 तारीख को प्रवेश करने वाली है, लेकिन दूसरे दिन 19 को गणेश चतुर्थी होने के कारण यात्रा को एक दिन इंदौर में ही रोका जाएगा। इस मामले में भोपाल के नेताओं को सूचित किया गया है।


आज दोपहर खंडवा से इस यात्रा को गडकरी के अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे, वहीं प्रदेश अध्यक्ष पूरे दिन इस यात्रा में रथ पर सवार रहेंगे। चूंकि कल जन्माष्टमी है, इसलिए यात्रा का एक दिन का विश्राम रखा गया है। इसके बाद 8 सितम्बर को कैलाश विजयवर्गीय और 9 सितम्बर को सीएम यात्रा में पहुंचेंगे। 18 को यात्रा को इंदौर आना है। यह यात्रा देपालपुर विधानसभा से प्रवेश करेगी और सभी विधानसभाओं में होते हुए सांवेर विधानसभा से रवाना हो जाएगी। 19 सितम्बर को यात्रा को इंदौर की 4 नंबर और 1 नंबर विधानसभा में घूमना था, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। यात्रा प्रभारियों ने भोपाल संगठन को जानकारी दी है कि 18 तारीख की रात हरतालिका तीज का त्योहार है, जिसमें महिलाएं सारी रात जागकर पूजा-पाठ करती हैं। 19 तारीख को गणेश चतुर्थी है। दिनभर घरों में मूर्ति की स्थापना होगी। इसलिए भीड़ जुटाना मुश्किल होगा। इसलिए इस दिन भी यात्रा नहीं निकलेगी। इसका निर्णय भोपाल से होगा। पहले 23 सितम्बर को यात्रा का समापन होना था, लेकिन अब यात्रा एक दिन आगे बढ़ सकती है। 24 को समापन के बाद 25 को भोपाल में प्रधानमंत्री की सभा में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे

Share:

Next Post

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की सुगबुगाहट

Wed Sep 6 , 2023
संभावित प्रत्याशियों ने शुरू की रायशुमारी और प्रचार इंदौर (Indore)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशियों में से कुछ ने रायशुमारी के साथ प्रचार भी शुरू कर दिया है। पिछले साल 29 सितंबर को एसोसिएशन के चुनाव हुए थे, जिसका कार्यकाल इस माह पूरा होने जा रहा है। […]