विदेश

बीजिंग में जापानी राजनयिक को हिरासत में लिया, चीन पर भड़का जापान

बीजिंग। जापान के विदेश मंत्रालय (Japan’s Foreign Ministry) ने बुधवार को कहा कि बीजिंग में जापानी राजनयिक को हिरासत (Japanese diplomat detained in Beijing) मे लेने और उनसे पूछताछ करने के मामले में उसने चीन (China) के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए माफी मांगने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जापानी दूतावास (Japanese Embassy) के राजनयिक को सोमवार को ड्यूटी के दौरान पकड़ा गया और उन्हें कई घंटे हिरासत में रखा गया. मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक अपना कर्तव्य निभा रहे थे और इस तरह हिरासत में लिया जाना राजनयिक संबंधों पर आधारित वियना समझौते का उल्लंघन है जोकि राजनयिकों के खिलाफ मेजबान देशों में कार्रवाई से संरक्षण प्रदान करता है.



मंत्रालय की ओर से हिरासत में लिए गए राजनयिक का नाम और अन्य विवरण साझा नहीं किए गए हैं. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राजनयिक को हिरासत में लेने के कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. हालांकि, इस दौरान राजनयिक के साथ किसी तरह की बदसूलकी की जानकारी सामने नहीं आयी है.
इस बीच, बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हुआ चुनियांग ने संवाददाताओं से कहा कि चीन ने जापान के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है कि वह चीन के कानूनों का सम्मान करे और चीन में अपने राजनयिकों को कानूनों का पालन करने को कहे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों.

Share:

Next Post

देश में घटे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में मिले 14,148 नये संक्रमित मरीज

Thu Feb 24 , 2022
नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना के 14,148 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 30 हजार 09 है। जबकि कोरोना संक्रमित (infected) 302 मरीजों […]