खेल

जसप्रीत बुमराह CSK के खिलाफ दो विकेट लेते ही रचेंगे ये बड़ा इतिहास


नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में लय हासिल कर ली है। बुमराह ने केकेआर के खिलाफ 5 विकट चटकाए, यह आईपीएल में उनका पहला 5 विकेट हॉल है। कोलकाता के खिलाफ पंजा खोलने के बाद अब जसप्रीत बुमराह की नजरें एक और रिकॉर्ड पर होगी।

यह रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने का। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इस छोटे फॉर्मेट में 248 शिकार किए हैं, अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह दो विकेट चटकाते हैं तो वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशन क्रिकेट में भारत, आईपीएल में मुंबई इंडियंस और डोमेस्टिक क्रिकेट में गुजरात के लिए कुल मिलकर 204 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 21.62 की औसत और 7.03 की इकॉनमी से 248 विकेट लिए हैं। बुमराह को 250 विकेट पूरा करने के लिए दो विकेट की दरकार है।


बुमराह से पहले इन भारतीयों ने लिए 250 टी20 विकेट
जसप्रीत बुमराह अगर आज सीएसके के खिलाफ दो विकेट लेते हैं तो वह 250 विकेट लेने वाले पांचवे भारतीय बनेंगे। उनसे पहले आर अश्विन (273), युजवेंद्र चहल (270), पीयूष चावला (270) और अमित मिश्रा (262) इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की तरह जसप्रीत बुमराह के लिए भी फीका रहा आईपीएल 2022
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। इस सीजन खेले 11 मुकाबलों में टीम को 9 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं नजर जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर डालें तो इस सीजन उनके खाते में सिर्फ 10 ही विकेट है, इनमें से 5 विकेट पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ आई है। बुमराह का इकॉनमी तो 7.42 का रहा, मगर वह टीम के लिए विकेट नहीं चटका पा रहे हैं।

Share:

Next Post

ज्ञानवापी मामले में आया बड़ा फैसला, कोर्ट कमिश्नर नहीं हटाए जाएंगे, 17 मई के पहले सर्वे के काम को करना होगा पूरा

Thu May 12 , 2022
काशी। विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में शृंगार गौरी समेत अन्य विग्रहों के सर्वे के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर को बदलने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को फैसला आ गया। कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे का आदेश दिया है। कोर्ट कमिश्नर भी नहीं बदला जाएगा। लगातार तीन दिन तक […]