विदेश

अंतरिक्ष से सुरक्षित लौटी Jeff Bezos की टीम, रचा इतिहास

टेक्सास। अंतरिक्ष यात्रा की दिशा में नया इतिहास रच दिया गया है. अमेजन के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) का रॉकेट न्यू शेफर्ड (New Shepard) चार यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष यात्रा पर निकले। इसकी लॉन्चिंग 20 जुलाई को शाम 6.45 बजे वेस्ट टेक्सास के ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से की गई. कैप्सूल में चार अंतरिक्षयात्रियों को जीरो ग्रैविटी का अहसास दिलाया. टीम सुरक्षित शाम 6.52 मिनट पर लौट आई.
कंपनी ब्लू ओरिजन (Blue Origin) का अंतरिक्ष यान ‘न्यू शेफर्ड’ (New Shepard) चारों यात्रियों को लेकर पृथ्वी से 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा. 11 मिनट की यात्रा के परीक्षण को उनकी कंपनी द्वारा भविष्य में प्रस्तावित अंतरिक्ष पर्यटन के लिए निर्णायक माना जा रहा है.



न्यू शेफर्ड में जेफ के साथ उनके भाई मार्क, 82 साल की पूर्व पायलट वैली फंक और 18 साल के ओलिवर रहे. अंतरिक्ष मिशन भारतीय समय अनुसार आज शाम 6:30 बजे भेजा गया. खास बात है कि बीती 11 जुलाई को ही ब्रिटेन के अरबपति रिचर्ड ब्रेन्सन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक ने ऐसा ही सफल परीक्षण किया, वह एक प्राइवेट कंपनी द्वारा अंतरिक्ष यात्रा का पहला मौका था. अंतरिक्ष यान न्यू शेफर्ड 1961 के अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड से इसे अपना नाम मिला.
न्यू शेफर्ड यान के यात्रियों में कोई भी पायलट की भूमिका में नहीं था. इसके लिए धरती पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया. यान छह यात्रियों के अनुकूल है, लेकिन अभी चार ने ही यात्रा की. इसमें बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं ताकि यात्री प्रक्षेपण और अंतरिक्ष से पृथ्वी के नजारे बेहतर ढंग से ले सकें.
जेफ बेजोस जब अंतरिक्ष की सैर पर निकले तो उनकी इस उड़ान को साकार करने वालों में भारत की बेटी का नाम भी हमेशा के लिए दर्ज हो गया. महाराष्ट्र के कल्याण में पली-बढ़ीं होनहार संजल गावंडे ने बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी का सब-ऑर्बिटल रॉकेट ‘न्यू शेफर्ड’ तैयार करने वाली टीम में अहम भूमिका निभाई है.

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Jul 21 , 2021
  बुधवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.45, सूर्यास्त 06.56, ऋतु – वर्षा आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वादशी, बुधवार, 21 जुलाई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]