बड़ी खबर

झारखंड के मुख्यमंत्री को सता रहा विधायकों के टूटने का डर, विधायकों को दूसरी जगह किया जा रहा शिफ्ट!

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) से ईडी की पूछताछ (ED inquiry) जारी है. वहीं इस बीच खबर है कि हेमंत सरकार (Hemant Government) अपने विधायकों को कहीं और शिफ्ट करा रही है. यह इसलिए क्योंकि सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बस पहुंची है. बताया जा रहा है कि इन्हीं दो बसों में विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा सकता है. मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s residence) में पिछले दरवाजे से दोनों टूरिस्ट बसों को बुलाई गई है.

बताया ये भी गया है कि जो विधायक कपड़े लेकर नहीं आए हैं उनके पीए अपने विधायक के लिए कपड़े ला रहे हैं. बता दें कि जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी सीएम सोरेन से दूसरी बार पूछताछ कर रही है. इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. ED से पूछताछ के बीच रांची में JMM समर्थकों का प्रदर्शन जारी है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, उस एफआईआर में गलत जानकारी दी गई है. सोरेन को बरहेट के बजाय साहेबगंज विधानसभा का विधायक बता दिया गया है. राजभवन के बाहर भी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. भारी संख्या में यहां जवान तैनात हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई विधायक राजभवन जा सकते हैं. रांची में सीएम आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है. कई अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. DIG, IG, DC, SSP आयुक्त सीएम आवास के अंदर गए हैं.


जानकारी के मुताबिक, टूरिस्ट बसों में विधायक और मंत्रियों को बैठाकर राजभवन ले जाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि मंत्री चंपई सोरेन के हाथ में झारखंड की सत्ता सौपी जा सकती है. चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेहद गरीबी माने जाते हैं. चंपई सोरेन सरायकेला से विधायक और वर्तमान में राज्य के परिवहन मंत्री हैं.

चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. वह 2005 से ही सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. चंपई फिलहाल झारखंड के वर्तमान परिवहन मंत्री हैं. परिवहन के अलावा उनके पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग भी है. संवैधानिक संकट आने पर प्लान बी के तहत उनको सता की कमान सौंपे जाने की चर्चाएं तेज हो गई है. 2019 में जब झारखंड में गठबंधन सरकार बनी तो उन्हें परिवहन मंत्री बनाया गया था.

जमीन घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं. इस पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एसटी-एससी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई है. हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया तीसरे प्रो-बोनो क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन

Wed Jan 31 , 2024
समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्ग की मदद करने के लिए किए जा रहे है गंभीर प्रयास इंदौर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा लगातार तीसरे प्रो-बोनो क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय न्यायिक सेवा परीक्षाओं की कठोर चुनौतियों का सामना करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, […]