बड़ी खबर

Jharkhand : धनबाद में खनन के दौरान ढही कोयला खदान, पांच लोगों की मौत, SIT करेगी मामले की जांच

झारखंड । झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले में खनन के दौरान तीन बंद कोयला खदान (Coal Mine) ढह गई. इस हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बचाव अभियान की निगरानी कर रहे धनबाद के SDM प्रेम कुमार तिवारी ने कहा कि कोयला कंपनियों के बचाव दल ने निरसा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) के गोपीनाथपुर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (OCP) से तीन महिलाओं और एक लड़की के शव बरामद किए हैं. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जो शायद फंसे हुए हैं. कापसरा में धंसी दो अन्य खदानों में भी दबे खनिक होने की आशंका है.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ट्वीट किया, “धनबाद के निरसा में स्थित कोयला खदान से कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है. जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव और राहत कार्य मे जुटा हुआ है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को मदद पहुंचायी जा रही है.”

तीन खदानें ढहीं
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले कापसरा आउटसोर्सिंग परियोजना सोमवार शाम करीब पांच बजे धराशायी हो गई. इसके बाद सोमवार की देर रात भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के चांच विक्टोरिया में दूसरी घटना हुई. जबकि तीसरी घटना मंगलवार सुबह गोपीनाथपुर ओपन कास्ट खदान में हुई. पुलिस अधीक्षक (धनबाद-ग्रामीण) रेशमा रमेश ने कहा कि केवल कोयला कंपनियां ही अंदर फंसे लोगों की संख्या बता सकती हैं. अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनिकों के परिवारों ने पुलिस कार्रवाई के डर से अभी तक अधिकारियों को रिपोर्ट नहीं किया है. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने कुछ खनिकों को बचा लिया.

SIT करेगी जांच
धनबाद के SSP संजीव कुमार ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. 4 महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. आगे की जांच के लिए एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) को पत्र लिखकर कारण का पता लगाने के लिए तकनीकी रिपोर्ट मांगी है.

Share:

Next Post

Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत बढ़ी, खरीदने से पहले जानिए लेटेस्ट रेट्स

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले आपके लिए सोने और चांदी का ताजा भाव जान लेना फायदेमंद है। बुधवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम में मामूली उछाल आया। सोने की कीमत आज 0.20 फीसदी गिरी और […]