बड़ी खबर

Jharkhand: धनबाद में दुकानों में लगी भीषण आग, 4 वर्षीय बच्ची समेत 3 की मौत

धनबाद (Dhanbad)। झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में भीषण हादसे (horrific accident) में तीन लोगों की जान (Three people lost their lives) चली गई. मृतकों में दो महिलाएं और चार साल की एक बच्ची भी शामिल हैं. यहां दुकानों में आग (fire in shops) लगने के बाद करीब आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए. झुलसने वालों में डेढ़ महीने की बच्ची भी शामिल है. सभी एक परिवार के हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह अग्निकांड धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र (Kenduadih police station area) के केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी (Jewelery strip located in Kendua market) में हुआ है।


पुलिस के मुताबिक जेवर पट्टी की एसके जनरल श्रृंगार स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें बढ़ते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते हजारों लोग मौके पर जुट गए. दुकान के ऊपर एक मकान है, जिसमें घटना के वक्त 6 लोग मौजूद थे. आग धधकने के बाद लोग परिवार की जान बचाने की जद्दोजहद करने लगे. लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी लाकर दुकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. कई लोग दुकान की शटर तोड़ने में जुट गए और शटर तोड़कर दुकान में पानी डालने लगे।

बालकनी में सीढ़ी लगाकर लोगों को निकाला
हादसे की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. मकान के ऊपर मौजूद परिवार के लोगों ने सड़क से ऊपर बालकनी में सीढ़ी लगा दी. किसी तरह लोग मकान के अंदर दाखिल हुए और तीन लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।

दुकान के ऊपर घर में मौजूद था पूरा परिवार
जिस दुकान में आग लगी है वह सुभाष गुप्ता की है. हादसे के बाद सबसे पहले सुभाष की बहन प्रियंका गुप्ता (30), भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के बेटे शिवान्स को बाहर निकाला गया, जिसमें से प्रियंका की मौत हो चुकी है. जबकि भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के बेटे शिवांश का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा. दोनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

दुकानदार की 65 साल की मां ने भी तोड़ा दम
दमकल विभाग के इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि दुकान मालिक सुभाष गुप्ता की 65 वर्षीय मां उमा देवी उसकी पत्नी सुमन गुप्ता और चार साल की बेटी मौली को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सुभाष की मां उमा देवी और चार साल की बेटी मौली ने दम तोड़ दिया है. जबकि पत्नी सुमन गुप्ता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं, जो खतरे से बाहर हैं. हादसे के दौरान सुभाष गुप्ता और उनके पिता अशोक घर से बाहर गए हुए थे. इसलिए दोनों सकुशल हैं।

Share:

Next Post

Govardhan Puja 2023: अन्नकूट पर्व आज, जानें इसका महत्व, पूजाविधि और शुभ मुहूर्त

Tue Nov 14 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजन (Govardhan Puja 2023) करने का विधान है। इस तिथि को अन्नकूट (Annakoot) के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस दिन घरों में अन्नकूट का भोग (offering of Annakoot) बनाया जाता है। गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2023) का पर्व दिवाली […]