बड़ी खबर

उदयपुर : कन्हैया की हत्या के बाद अब दो लोगों को मिली सिर काटने की धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा

उदयपुर । राजस्थान (Rajasthan ) में लोगों को सिर काटने की धमकियां (threats) मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। ताजा मामला राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur District) से सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने दो स्थानीय लोगों को सिर कलम की धमकी दी है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इन दोनों लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि दोनों लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि धमकी के लिए व्हाट्सऐप पर मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया वह भारत से बाहर का है। उन्होंने सुरक्षा कारणों से शिकायतकर्ताओं की पहचान का खुलासा नहीं किया। शर्मा ने कहा, “कल शाम उन्हें सिर कलम करने की धमकी दी गई।”


एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में धान मंडी थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि 28 जून को सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद पोस्ट को लेकर दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भड़काऊ भाषण देने के मामले में 2 लोग गिरफ्तार
वहीं, राजस्थान पुलिस ने उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में 20 जून को कलेक्ट्रेट के सामने आयोजि रैली के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनुवंत सिंह सोढा ने बुधवार को बताया कि कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी की ओर से इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में मंगलवार को गुलाम दस्तगीर और हाफिज कादरी को कथित भड़काऊ नारेबाजी करने पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सोढा ने बताया कि दोनों आरोपियों पर आरोप है कि 20 जून को प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद के विवादित बयान के विरोध में उदयपुर में 20 जून को कलेक्ट्रेट में किए गए प्रदर्शन में कथित तौर पर ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए गए थे। कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया।

Share:

Next Post

MP निकाय चुनाव: इंदौर में पुष्यमित्र आगे, सिंगरौली में आप को बढ़त, सिंधिया के गुना में बीजेपी पिछड़ी

Sun Jul 17 , 2022
इंदौर। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 133 नगरीय निकायों में मतगणना हो रही है। इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं। काउंटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हुई। छिंदवाड़ा में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है तो ग्वालियर और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी […]