उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में जोधपुर की फर्म ने गलत जानकारी देकर डाला टेण्डर

पन्‍ना। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा व्हीकल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम के लिए अगस्त 2017 में निविदा विज्ञप्ति जारी की थी। निविदा प्रक्रिया उपरांत मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन, जोधपुर को कार्यादेश जारी किया गया था। बाद में एक शिकायत की जाँच के दौरान मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन द्वारा निविदा अंतर्गत प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों के क्रॉस वेरीफिकेशन उपरांत यह पाया गया कि उनके द्वारा कार्यानुभव के रूप में एक फर्म का प्रस्तुत किया गया कार्यादेश फर्जी है।
गुरूवार को यह जानकारी देते हुए उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ सह अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि इस आधार पर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशनए जोधपुर राजस्थान के विरूद्ध गलत जानकारी देकर टेण्डर हासिल करने के सम्बन्ध में माधवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर उनके द्वारा कोई समाधानकारक उत्तर नहीं दिया। अत: निविदा शर्तों के उल्लंघन करने के कारण उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन को टर्मिनेट किया गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत परफार्मेंस सिक्यूरिटी की राशि राजसात की कार्यवाही की गई तथा गलत जानकारी देकर टेण्डर हासिल करने के कारण पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Share:

Next Post

रोम की मेयर विरजीनिया रग्गी कोरोना संक्रमित

Thu Nov 5 , 2020
रोम। इटली की राजधानी रोम की मेयर विरजीनिया रग्गी कोरोना संक्रमित हो गई है। रग्गी का केस एसिंप्टोमैटिक (बिना लक्षणवाला) है। कोरोना संक्रमित होने की बात अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए रग्गी ने लिखा कि पिछले हफ्ते उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बात की थी और अब वह खुद भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। […]