विदेश

जो बाइडेन बोले- ट्रम्प की पहुंच खुफिया ब्री‌फिंग तक ना हो

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहुंच खुफिया ब्री‌फिंग तक नहीं होनी चाहिए। बाइडेन ने शुक्रवार को सीबीएस न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “मेरा मानना है नहीं….क्योंकि उनका अनिश्चित व्यवहार विद्रोह से संबंधित है।” उन्होंने कहा कि उनका (बाइडेन) का मानना है कि ट्रम्प की पहुंच खुफिया ब्रीफिंग तक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह इस तथ्य के अलावा कोई महत्व नहीं रखता है कि वह वर्गीकृत जानकारी को प्रकट कर सकते है।



उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस इस समय इस बात की समीक्षा कर रहा है कि ट्रम्प की पहुंच खुफिया ब्रीफिंग तक होनी चाहिए या नहीं। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि वह (ट्रम्प) इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपतियों को प्रमुख नीतिगत मुद्दे पर वर्गीकृत खुफिया ब्रीफिंग तक पहुंच है।

Share:

Next Post

बड़ा झटका : इस कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में की बढ़ोतरी

Sat Feb 6 , 2021
डेस्क। वीआई ने अपने यूजर्स को एक बड़ झटका लगा है क्योंकि कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि कर दी हैं। वोडाफोन आईडिया ने अपने फैमिली पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी की है। सूचना की माने तो 598 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान्स अब महंगे हो गए हैं। इन दोनों प्लान्स हेतु […]