विदेश

शोध में खुलासा, कोविड वैक्सीन लगवाने से संक्रमण और मौत का खतरा कम

रोम। कोविड वैक्सीन  (Covid vaccine) लगवाने से संक्रमण के साथ ही मौत के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। हाल ही में इटली में हुए एक शोध में यह दावा किया गया है। किसी यूरोपीय संघ के देश द्वारा किया गया अपने तरह का यह पहला अध्ययन है। शोध में दावा किया गया है कि फाइजर, माडर्ना और एस्ट्राजेनेका (Pfizer, Maderna and AstraZeneca) की पहली डोज देने के पांच सप्ताह बाद सभी आयु वर्ग के वयस्कों में कोरोना संक्रमण में 80 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई।

इटली के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (आइएसएस) और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देशभर में अब तक 1.37 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 27 दिसंबर, 2020 से लेकर तीन मई, 2021 तक के बीच में हुए टीकाकरण के आंकड़ों का अध्ययन किया।



अध्ययन से पता चला कि शुरुआती टीकाकरण के बाद पहले दो सप्ताह में सार्स-सीओवी-2 संक्रमण, मरीजों को अस्पताल में दाखिल करने और मौत की संख्या में गिरावट देखी गई है।

आइएसएस के अनुसार पहली डोज लेने के 35 दिन बाद संक्रमण में 80 फीसद, अस्पताल में भर्ती कराने में 90 फीसद और मौत में 95 फीसद की गिरावट आई है। आइएसएस ने कहा कि यह प्रभाव सभी आयु वर्ग के लोगों और महिलाओं व पुरुषों में समान रूप से देखा गया। आइएसएस के अध्यक्ष सिल्वियो ब्रुसफेरो ने कहा कि इन आंकड़ों से टीकाकरण अभियान की उपयोगिता साबित होती है। इससे यह भी पता चलता है कि आपात स्थिति को खत्म करने के लिए ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में लोगों को टीका लगाना कितना जरूरी है।

Share:

Next Post

दिल्ली और हरियाणा में 7 दिन बड़ा Lockdown, जारी रहेंगी पाबंदियां, जानें अन्‍य राज्‍यों की स्थिति

Mon May 17 , 2021
नई दिल्ली: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा (Delhi and Haryana) में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और हफ्ते बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की गई. इसके साथ ही पंजाब में भी लागू पाबंदियों को भी विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इस बीच देश के बड़े हिस्से […]