मनोरंजन

शाहरुख खान संग अनबन के बीच जॉन अब्राहम ने ‘पठान’ पर तोड़ी चुप्पी, बोले- डायरेक्टर ने मेरे साथ…

मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. ‘पठान’ को अबतक की अबसे अलग और इस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जा चुका है. एक्शन से भरपूर ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. विवादों में घिरी इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फिल्म के दोनों एक्टर्स के बीच अनबन की खबरें जोर पकड़ने लगीं.

अब जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान के साथ तकरार की अटकलों के बीच फिल्म के ट्रेलर पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की तरफ इशारा किया है कि उनके और शाहरुख खान के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने फिल्म के बारे में जिस तरह से बात की है उससे अब यही लगता है कि वह फिल्म के ट्रेलर को लेकर जरा भी नाराज नहीं हैं.


ये एक्टर अपने पोस्ट में लिखते हैं, “ सिनेमा के इतने सालों में आज जो मोमेंट मेरे सामने है वो काफी स्पेशल है. ये वाकई शानदार है कि आप सब ने ‘पठान’ के ट्रेलर को इतना प्यार दिया. इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत लगी है. ये बहुत ही बड़ी एंटरटेनर होने वाली है. आदित्य चोपड़ा ने हमेशा ही मुझे मेरे बेस्ट रोल दिए हैं, मैं आपके ये देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं कि सिद्धार्थ आनंद ने मेरे साथ क्या किया है. मैं ‘पठान’ के बारे में और भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन हम सब 25 जनवरी का इंतजार करते हैं”.

क्या है माजरा?
दरअसल, जॉन अब्राहम एक हेल्थ केयर ब्रांड के इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उनसे शाहरुख खान से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसपर जॉन के रिएक्शन ने सबको हैरान कर दिया. इस एक्टर ने सवाल स्किप कर दूसरा सवाल पूछने के लिए कहा. ये वीडियो सामने आते ही फैन्स के बीच तेजी से ये अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

बता दें, ‘पठान’ में शाहरुख खान और जॉन अब्राहमपहली बार साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से शाहरुख 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के दोनों गानों और ट्रेलर को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है.

Share:

Next Post

मकर संक्रांति पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद!

Fri Jan 13 , 2023
डेस्क: स्नान और दान का पर्व मकर संक्रांति देश भर में 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा और दूसरे पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. काशी, प्रयाजराज, अयोध्या, मुथरा, हरिद्वार जैसे पवित्र शहरों में इस दिन स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाने […]