इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इन्दौर में 6 से 11 पुलिस-प्रशासन की सडक़ों पर संयुक्त गश्त

  • शहर में लगातार बढ़ रहे साम्प्रदायिक तनाव पर रखेंगे निगाह… रासुका से लेकर सम्पत्तियों को जमींदोज करने की भी कार्रवाई होगी शुरू

इंदौर। रीगल तिराहा पर (Regal Tiraha) कल हिन्दू संगठन (Hindu organizations)  के कार्यकर्ताओं (workers) ने देश विरोधी गतिविधियों (anti-activism)  पर एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस-प्रशासन (police administration)  बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव पर जहां नजर रखकर एहतियाती कदम उठा रहा है, वहीं यह भी तय किया गया कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर भी पुलिस-प्रशासन के सभी अधिकारी सडक़ों पर सामूहिक गश्त करेंगे। शाम 6 से रात 11 बजे तक पुलिस अधिकारियों के साथ एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारियों की क्षेत्रवार ड्यूटी लगाई जा रही है।



सभी अधिकारी पुलिस (Police) के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने के साथ सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली हर हरकत पर न सिर्फ निगाह रखेंगे, बल्कि कड़ी कार्रवाई भी होगी। कलेक्टर (Collector) के मुताबिक सांप्रदायिक तत्वों के हर मंसूबे को नाकाम किया जाएगा। अभी मोहर्रम के पहले से ही शहर (city) में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली कुछ घटनाएं हुईं। वहीं अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान (Taliban)के कब्जे के बाद भी सोशल मीडिया (Social Media)से लेकर अन्य तरीकों से एक वर्ग विशेष द्वारा उत्तेजना फैलाने के प्रयास किए जाने लगे। इसके मद्देनजर मोहर्रम पर भी पुलिस-प्रशासन ने पूरी सख्ती बरती और कर्बला से लेकर इमामबाड़ा (imambara)तक अनुमति नहीं दी और घरों में रहकर ही त्योहार (Festival) मनाने को कहा गया। इतना ही नहीं, कलेक्टर मनीषसिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया खुद बंबई बाजार से लेकर अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त करते रहे। रीगल तिराहा पर डीआईजी ऑफिस का घेराव करने के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ इंदौर, उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में बीते दिनों सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली कुछ घटनाएं हुईं, जिसके चलते शासन-प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। कलेक्टर मनीषसिंह ने अपने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि रोजाना पुलिस अधिकारियों के साथ शाम 6 से रात 11 बजे तक सडक़ों पर गश्त करें और हर थाना क्षेत्र में एकता समितियां बनाई जाएं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि सांप्रदायिक तनाव भडक़ाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। रासुका लगाने से लेकर अवैध सम्पत्तियों को जमींदोज भी किया जाएगा।

Share:

Next Post

इस एक्ट्रेस ने तालिबानी फायरिंग में खोए 4 रिश्तेदार, बोली- 'नसीबवाली हूं जो भारत में हूं'

Wed Aug 25 , 2021
नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान के हालात पर है. ऐसे में वहां से आए दिन दिल दहला देने वाली खबरें, तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. अब बॉलीवुड में काम करने वाली एक एक्ट्रेस के एक दो नहीं 4 रिश्तेदार तालिबान फायरिंग के कारण जान गंवा चुके हैं. पाकिस्तानी-अफगान […]