इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जालसाजी का जाल, करोड़ों की बीमा पॉलिसी और एफडी फर्जी एजेंट के माध्यम से करवा दी, रुपए डूबे

इंदौर। बीमा पॉलिसी और एफडी के नाम पर लोगों से जालसाजी करने वाले जालसाज के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है। तेजाजी नगर थाने में सीमा पटेल, मुकेश चौहान, धन्नालाल चौहान, ज्योति चौहान, पिंटू चौहान, चिंटू, रेखा, राजेंद्र, किरण और श्यामलाल ने रिपोर्ट लिखाई कि राजेश राठौर निवासी रंगवासा ने बीमा पॉलिसी और एफडी के नाम पर दोगुनी रकम दिलाने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपए ले लिए और वापस नहीं लौटाए। बताया जा रहा है कि राजेश ने छत्रीपुरा क्षेत्र में 23 लाख की ठगी की थी, जिसके बाद टीआई पवन सिंघल ने उसे गिरफ्तार किया था और जेल पहुंचाया। आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में ठगाए लोगों को पता चल रहा है तो वे पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच रहे हैं। आशंका है कि आरोपी ने 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की होगी।

35 लाख के 70 लाख करने के लिए दरगाह पर लेकर गया…
दंपति ने अपना घर और जेवर बेचकर जमा किए रुपए एक ठग के चक्कर में गंवा दिए। ठग उन्हें रुपए दोगुने करने के बहाने दरगाह पर ले गया और रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि दिनेश सोनी निवासी न्यू शीतल नगर की शिकायत पर सलमान उर्फ शकील पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि सलमान ने दिनेश को झांसे में लिया और कहा कि वह रुपए दोगुने कर देगा। इसके बाद दिनेश ने मकान के रुपए और घर के जेवर बेचकर लिए रुपए सलमान को दे दिए। सलमान दिनेश और उसकी पत्नी को पत्थर मुंडला की एक दरगाह पर लेकर गया और रुपए लेकर भाग गया। उसने करीब 35 लाख रुपए की ठगी की है।


पार्टी मनाकर लौट रहे बदमाशों ने गुंडे को चाकू से गोदा
इन्दौर। बजरंग नगर कांकड के पास अजय मिश्रा नशे की हालत में जा रहा था। इसी बीच उसके पुराने साथी हरेंद्र, अर्जुन और एक अन्य उसे मिले इस पर अज्जू ने उनसे पुराने पैसे देने को कहा इस पर अज्जू और अर्जुन के बीच कहासुनी हुई। जिस पर अज्जू ने अर्जुन पर कटार से हमला करना चाहा लेकिन आरोपियों ने उल्टा हथियार छीनकर उस पर ही घातक हमला कर दिया।

Share:

Next Post

पिछले 10 सालों में तीसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला साल रहा 2022

Sat Oct 1 , 2022
कल खत्म हुआ मानसून सीजन, विमानतल स्थित मुख्य मौसम केंद्र पर दर्ज हुई कुल 48.2 इंच बारिश, जिले की औसत बारिश से 10.7 इंच ज्यादा इंदौर। इस साल मानसून इंदौर पर मेहरबान रहा। कल खत्म हुए मानसून सीजन के साथ इंदौर में कुल 48.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई। पिछले 10 सालों से तुलना करें […]