बड़ी खबर

जोशीमठ आपदा प्रभावित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल


देहरादून । जोशीमठ आपदा प्रभावित (Joshimath Disaster Affected) इस समय मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की सर्वोच्च प्राथमिकता में (In Top Priority) शामिल है (Are Included) । यही वजह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रभावितों के रहने-खाने से लेकर शीत से बचाने हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जहां आपदा प्रभावित परिवारों के सदस्यों के रहने की व्यवस्था होटलों के अलावा राहत शिविरों में की गई है, तो ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि आपदा प्रभावितों को किसी भी तरह की समस्या न होने पाए। जानकारी के अनुसार 76 परिवारों को हीटर और ब्लोअर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा जो लोग होटल में ठहरे हैं, उनके लिए होटल के हीटर ब्लोअर उपलब्ध हैं। 110 लोगों को थर्मल वियर, 175 लोगों को हॉट वॉटर बोतल, 516 लोगों को टोपी, 280 लोगों को मोजे, 196 लोगों को शॉल आदि जरूरत का सामान वितरित किया गया है।

इसी तरह अब तक 771 लोगों को खाद्यान्न किट, 601 को कंबल, 114 लोगों को डेली यूज किट दी गई है। 48 लोगों को जूते भी दिए गए हैं। इसके अलावा स्थानीय निवासियों के मवेशियों का भी पूरा ख्याल राज्य सरकार की ओर से रखा जा रहा है। वहीं, आमजन की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। अब तक कुल 766 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है।

वहीं, जोशीमठ में आपदा प्रभावित 269 परिवारों के 900 सदस्यों को सुरक्षा के ²ष्टिगत राहत शिविरों में रूकवाया गया है। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रभावित परिवारों को उनकी सुविधा एवं स्वेच्छा के अनुसार सुरक्षित गेस्ट हाउस, होटल, स्कूल एवं धर्मशाला में ठहराया गया है।

आवास व्यवस्था के नोडल अधिकारी/जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि नगरपालिका जोशीमठ में 6 कमरों में 6 परिवार के 33 सदस्यों को रूकवाया गया है। नगरपालिका एक बडे हाल में 8 परिवारों के 24 सदस्य रह रहे हैं। गुरुद्वारा में 7 परिवारों के सात कमरों में 28 सदस्य रह रहे हैं।

Share:

Next Post

लॉस एंजिल्स में चीनी चंद्र नव वर्ष के दौरान फायरिंग, कई लोगों के मरने की खबर

Sun Jan 22 , 2023
नई दिल्ली: अमेरिका एक बार फिर फायरिंग की घटना से दहल गया है. कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिल्स में चीनी नववर्ष पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने बताया कि लॉस एंजिल्स के मॉन्टेरी पार्क में हुई इस गोलीबारी में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के […]