इंदौर न्यूज़ (Indore News)

JRG RAID : करोड़ों का बेनामी लेन-देन, 50 बैंक खातों के साथ कई डायरियां जब्त


जेआरजी सहित तीन कम्पनियों पर देर रात तक चली कार्रवाई
इंदौर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कल इंदौर में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, जो देर रात तक चलती रही। जेआरजी ग्रुप और उससे जुड़े पार्टनरों के यहां पड़े इन छापों में करोड़ों के बेनामी लेन-देन के साथ 50 से अधिक बैंक खाते, एक दर्जन लॉकर के साथ कई डायरियां और अन्य दस्तावेज, लैपटॉप, पेन ड्राइव जब्त की गई है।
ध्यान केन्द्र के स्वयंसेवक बनकर आयकर अधिकारियों ने कल सुबह ये छापे डाले। जेआरजी रियलिटी और उससे जुड़ी कम्पनियों के कर्ताधर्ताओं के यहां जांच शुरू की गई, जिसमें घनश्याम गोयल, तिलक गोयल, अनिल धाकड़, रोशन पोरवाल के ठिकाने प्रमुख रूप से शामिल रहे। मल्हारगंज, पालदा, टेलीफोन नगर, साकेत के अलावा मिलिंदा टॉवर आरएनटी मार्ग पर भी जांच-पड़ताल की गई। एक दर्जन से अधिक बैंक लॉकर, 50 खातों के अलावा करोड़ों का बेनामी लेन-देन शामिल होना सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक जमीनी कारोबार के साथ-साथ अनाज, दलहन के सौदों के जरिए भी काली कमाई को खपाया गया। डकाच्या में जेआरजी ग्रुप का विशाल लॉजिस्टिक पार्क भी है। आज भी आयकर की जांच-पड़ताल चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही विभाग अधिकृत खुलासा चलेगा। इंदौर के अलावा दिल्ली के दो कार्यालयों पर भी आयकर विभाग द्वारा जांच करने की जानकारी मिली है। सूत्रों का कहना है कि छापे के दौरान बड़ी भारी राशि नकद भी जब्त हुई है। वहीं आभूषणों के अलावा बेनामी लेन-देन से संबंधित कई डायरियां, कच्ची बिल बुक, पेन ड्राइव, लैपटॉप से लेकर जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी भारी मात्रा में जब्त किए गए हैं।

Share:

Next Post

इंदौर निगम चुनाव की तैयारी, 24 अफसरों को सौंपा जिम्मा

Wed Jan 13 , 2021
राज्य निर्वाचन आयुक्त आज कलेक्टरों से करेंगे चर्चा, नगरीय निकाय के साथ पंचायत चुनाव भी होना है इंदौर। तीन माह आगे बढ़ाए नगरीय निकाय, पंचायतों के चूुनाव की तैयारी अब फिर जोर पकड़ रही है। आज राज्य निर्वाचन आयोग वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए कलेक्टरों से दोपहर ढाई से 4 बजे के बीच चर्चा करेगा, जिसमें […]