देश

जंगलराज का खूनी दायरा पहुंचा सीएम आवास के पास: प्रियंका

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के गौतमपल्ली क्षेत्र में रेलवे अधिकारी की पत्नी पुत्र की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात दर्शाती है कि जंगलराज का खूनी दायरा मुख्यमंत्री आवास के करीब तक पहुंच गया है।

वाड्रा ने ट्वीट किया ” यूपी के सीएम साहब सदन में कुछ भी बोलें लेकिन उनके आवास के ठीक बगल, हाई सिक्योरिटी एरिया में दिनदहाड़े रेलवे के बड़े अधिकारी आर डी बाजपेई की पत्नी व बेटे की हत्या हो जाना दिखाता है कि यूपी में जंगलराज का खूनी दायरा सीएम आवास के करीब तक आ पहुँचा है।” उन्होंने लिखा ” कई परिवारों की इस जंगलराज में अब रोजाना आहुति दी जा रही है। यहां कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है।”

गौरतलब है कि विवेकानंद मार्ग पर शनिवार दोपहर रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी और पुत्र की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने महज चार घंटों में हत्या का खुलासा करते हुये इस मामले में अधिकारी की नाबालिग पुत्री को गिरफ्तार किया है।

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तूफान प्रभावित टेक्सास और लुइसियाना राज्यों का दौरा किया

Sun Aug 30 , 2020
ह्यूस्टन ।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तूफान प्रभावित टेक्सास और लुइसियाना राज्यों का शनिवार को दौरा किया और तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया। तूफान लौरा चौथे श्रेणी के तूफान के रूप में खाड़ी तट पर पहुंचा और इसके कारण 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवांए चलीं और मकान और […]