देश

राज्यपाल का पद महत्वपूर्ण, संविधान के कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए: जस्टिस बीवी नागरत्ना

नई दिल्‍ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)की न्यायाधीश बीवी नागरत्ना (Judge Biwi Nagarathna)ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल (Governor)से जुड़े मामले का जिक्र करते हुए निर्वाचित विधायिकाओं (elected legislatures)द्वारा पारित विधेयकों को राज्यपालों द्वारा अनिश्चित काल के लिए ठंडे बस्ते में डाले जाने के प्रति आगाह किया है। एनएएलएसएआर विधि विश्वविद्यालय में आयोजित ‘न्यायालय एवं संविधान सम्मेलन’ के पांचवें संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जस्टिस नागरत्ना ने महाराष्ट्र विधानसभा मामले को राज्यपाल के अपने अधिकारों से आगे बढ़ने का एक और उदाहरण बताया, जहां सदन में शक्ति परीक्षण की घोषणा करने के लिए राज्यपाल के पास पर्याप्त सामग्री का अभाव था।


उन्होंने कहा, ‘‘किसी राज्य के राज्यपाल के कार्यों या चूक को संवैधानिक अदालतों के समक्ष विचार के लिए लाना संविधान के तहत एक स्वस्थ प्रवृत्ति नहीं है।’’ जस्टिस नागरत्ना ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे अपील करनी चाहिए कि राज्यपाल का कार्यालय, हालांकि इसे राज्यपाल पद कहा जाता है, राज्यपाल का पद एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद है, राज्यपालों को संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ताकि इस प्रकार की मुकदमेबाजी कम हो सके।’’

उन्होंने कहा कि राज्यपालों को किसी काम को करने या न करने के लिए कहा जाना काफी शर्मनाक है।

आपको बता दें कि जस्टिस नागरत्ना ने नोटबंदी मामले पर अपनी असहमति वाला निर्णय दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार के इस कदम के प्रति असहमति जतानी पड़ी क्योंकि 2016 में जब नोटबंदी की घोषणा की गई थी, तब 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट कुल प्रचलन वाली मुद्रा का 86 प्रतिशत थे और नोटबंदी के बाद इसमें से 98 प्रतिशत वापस आ गए।

Share:

Next Post

अभिषेक बनर्जी की खुली चुनौती, बोले- भाजपा यह घोषणा करें तो अपने सभी कैंडिडेट वापस ले लेगी TMC

Sun Mar 31 , 2024
कोलकाता (Kolkata) । तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 42 लोकसभा सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों को वापस ले लेगी, अगर भाजपा (BJP) यह घोषणा कर दे कि गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त में रसोई गैस मिलेगी. उन्होंने […]